जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दूसरे दिन एग्रीकल्चर सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सहित कई विशेषज्ञ शामिल हुए.
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजस्थान में 3,41,620 आवासों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 4,099 करोड़ रुपए खर्च होंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वे नए राजस्थान के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं. चौहान ने कहा कि समिट के जरिए कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से फूड प्रोसेसिंग में भारी निवेश की संभावना है.
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना :शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की सेवा को प्राथमिकता दी है और भारत को "फूड बास्केट ऑफ वर्ल्ड" बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए 109 नई बीज किस्में तैयार की गई हैं, जिनमें बाजरा और धान की किस्में भी शामिल हैं. उन्होंने पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना को राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों के लिए वरदान बताया. चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार नई कृषि पद्धतियों और सस्ती लोन योजनाओं पर काम कर रही है. साथ ही, आयात-निर्यात नीति में बदलाव कर किसानों को राहत दी जा रही है. पॉम ऑयल पर 27.5% ड्यूटी लगाकर सोयाबीन किसानों को आर्थिक समर्थन दिया गया है.