राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान-2024: बहरोड जिले में होंगे 10 हजार करोड़ के 121 एमओयू

राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट में 10 हजार करोड़ के 121 एमओयू होंगे. ये समिट 25 अक्टूबर को होगी.

Rising Rajasthan 2024
बहरोड़ जिले में होंगे 10 हजार करोड़ के 121 एमओयू (Photo ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 6:52 PM IST

बहरोड़:राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत बहरोड कोटपूतली जिले में 10 हजार 125 करोड़ रुपए के 121 एमओयू किए जाएंगे. इन एमओयू पर 25 अक्टूबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट में दस्तखत होंगे. जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को नीमराना रीको कार्यालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत जिले में 10 हजार 125 करोड़ रुपए के 121 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं. जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट 25 अक्टूबर को होगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक हुए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है. देसी-विदेशी दोनों ही तरह के निवेशक शामिल हैं.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान : बहरोड़ में पिछले दो दिनों में 2000 करोड़ से ज्यादा के हुए MOU

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा:उन्होंने बताया कि अभी तक हुए एमओयू से 11 हजार 800 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. साथ ही 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्षेत्र में 25 उद्योगों में 3600 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इसमें 4500 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा. इसी प्रकार एग्रो प्रोसेसिंग, होटल एवं रिसोर्ट, मिनरल एण्ड सरेमिक, सोलर एनर्जी, अस्पताल, ईवी बैटरी, टैक्सटाइल, कैमिकल्स आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल है.

जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत हुए सभी एमओयू को धरातल पर उतारकर औद्योगिक प्रगति को और अधिक बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. कलेक्टर ने बताया कि 25 अक्टूबर को होने वाली जिला स्तरीय समिट के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विजय सिंह होंगे, जबकि जिले के प्रभारी सचिव शिवप्रसाद एम. नकाते, सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक जसवन्त सिंह यादव, हसंराज पटेल, देवीसिंह शेखावत, कुलदीप धनकड़ एवं विधायक ललित यादव विशिष्ट अतिथि होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details