उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजरंग सेतु का निर्माण धीमा होने से ऋषिकेश का व्यापार हुआ चौपट, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन - Rishikesh Bajrang Setu

Rishikesh traders closed the market and protested पीडब्ल्यूडी की लेट लतीफी के चलते ऋषिकेश के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. दरअसल लक्ष्मण झूला पुल के जर्जर होने के कारण बजरंग सेतु का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन पीडब्ल्यूडी तय समय पर इसे बना नहीं पाया है. इससे व्यापारी नाराज हैं. व्यापारियों ने बाजार बंद करके जुलूस निकाला.

RISHIKESH BAJRANG SETU
ऋषिकेश समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:09 AM IST

बजरंग सेतु का निर्माण धीमा होने से नाराजगी (Video- ETV Bharat)

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर व्यापारी भड़क गए हैं. व्यापारियों ने एक दिवसीय बाजार बंद करते हुए अपना विरोध जताया है. लक्ष्मण चौक पर पीडब्ल्यूडी नरेंद्र नगर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया है. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से बजरंग सेतु के निर्माण कार्य में लेट लतीफी से हो रही है.

अपनी मियाद पूरी होने के बाद बंद हो चुके लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य लगातार लटकता हुआ नजर आ रहा है. तारीख पर तारीख मिलने के बाद भी बजरंग सेतु का निर्माण पूरा नहीं हो रहा है. इससे लक्ष्मण झूला क्षेत्र का व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो गया है. नाराज व्यापारियों के सब्र का बांध भी अब टूटता हुआ दिखाई देने लगा है.

यही वजह है कि व्यापारियों ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र का बाजार एक दिन के लिए बंद कर अपना विरोध जताया है. लक्ष्मण झूला चौक पर बजरंग सेतु का निर्माण कर रही एजेंसी और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है. व्यापारियों का साफ कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है. उनके घरों के चूल्हे अब ठंडे पड़ने लगे हैं. इसके अलावा व्यापारी कर्ज के तले भी दब चुके हैं. जिनकी किस्त तो दूर ब्याज भी व्यापारी नहीं दे सक रहे हैं.

लगातार बजरंग सेतु के निर्माण के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है. लेकिन अधिकारी दी जाने वाली तारीख पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं. वर्तमान की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ष 2025 में भी शायद बजरंग सेतु का निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में धीमी गति से चल रहा है बजरंग सेतु का निर्माणकार्य, पीडब्लूडी सचिव ने लगाई फटकार

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details