उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश में भी नहीं थम रहे भोले के भक्तों के कदम, शिव भक्तों में खासा उत्साह, पुलिस ने भी कसी कमर - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024 कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन सक्रियता से कार्य कर रहा है. जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और लोगों को परेशानी ना हो. वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया.

Kanwar Yatra 2024
कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांवड़ यात्रा को दुरुस्त करने के दिए निर्देश (Video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: बीते दिनों कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है. धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में बड़ी तादाद में शिव भक्त गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं.वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान कांवड़ यात्रा पर पार्किंग, शिव भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार आदि स्थानीय विषयों को लेकर निर्देश दिए. वहीं भारी बारिश में भी कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ मेला में आने वाले शिव भक्तों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए. कहा कि उनके लिए पार्किंग में प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में पुलिस अच्छे व्यहार का परिचय दें. तीर्थनगरी होने के बावजूद यहां खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. उन्होंने शराब की होम डिलीवरी, बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर नाराजगी भी व्यक्त की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस पर अभियान चलाकर अंकुश लगाएं.

आस्था पथ पर अश्लील हरकत होने की वजह से चलना दूभर हो गया है. कहा कि यहां आए नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमघट देखने को मिलता है, जिससे आस्था पथ की संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है. कहा कि यहां आए दिन लोग पालतू जानवर, मोटर साइकिल, साइकिल लेकर पहुंचते हैं. उन्होंने निर्देशित कर कहा कि यहां नियमित गश्त बढ़ाई जाए.

प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देशित कर कहा कि नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है, इसके लिए सड़क पर सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहन, अतिक्रमण पर कार्रवाई करें. साथ ही सभी यूनियन के लोगों के साथ समन्वय बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाएं.

गर्ल्स कॉलेजों के बाहर मनचलों पर नजर रखी जाए. जिससे नगर में बहला फुसला कर अपहरण जैसी घटनाएं पर अंकुश लग सके. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनने के लिए नियमित पुलिस अभियान चलाएं. जो वरिष्ठ नागरिक थाने आने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर पुलिस समस्या जानकर समाधान करें.

पढ़ें-कांवड़ियों के भेष में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हुड़दंग, डीजीपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details