ऋषिकेश:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेटी नीति अग्रवाल ने पूरे देश में 383 रैंक हासिल करके उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. नीति अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं नीति अग्रवाल ने युवाओं को सफलता के लिए हार्डवर्क का मंत्र दिया.
नीति अग्रवाल के घर पर जश्न का माहौल:हरिद्वार रोड स्थित जयराम आश्रम के अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी संजय अग्रवाल की बेटी नीति अग्रवाल ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 में 383 रैंक हासिल किया है. बेटी के यूपीएससी एग्जाम को पास करने की खुशी में परिवार वाले काफी गदगद है. रिजल्ट आने के बाद उनके घर में रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भीड़ जुटी हुई है. सभी लोग बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं. घर पर ढोल बाजे के साथ जश्न मनाया जा रहा है.