उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर चुनाव के 'रनर-अप' मास्टर जी का ऐलान, जवाब दे बीजेपी या दिल्ली करेंगे चुनाव प्रचार - RISHIKESH MAYOR ELECTION

उत्तराखंड निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. मास्टर ने बीजेपी पर हेराफेरी का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने की प्रेस वार्ता. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 6:32 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम में मेयर का चुनाव हारने वाले प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर की टीम ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. 'मास्टर जी' की टीम ने सोमवार 27 जनवरी को ऋषिकेश में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

मास्टर दिनेश चंद्र की टीम के चुनाव संचालन समिति संयोजक सुधीर राय ने पुख्ता सबूत हाथ लगने पर कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है. इसके अलावा मास्टर जी ने पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द देने के मामले में भाजपा द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई है. दिनेश चंद्र ने कहा है कि यही भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई तो 'टीम मास्टर' दिल्ली जाकर विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगेगी.

इस दौरान टीम मास्टर में चुनाव संचालन समिति के संयोजक सुधीर राय ने कहा कि, भाजपा ने धन बल के साथ तंत्र का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित किया है. पहले पहाड़ी मूल के लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए. फिर 23 जनवरी को धीमी गति से मतदान कराया. बिना पुलिस सुरक्षा के मत पेटियों को स्ट्रांग रूम भेजने का काम किया. मतगणना वाले दिन वोटों की गिनती को भी धीमी गति से कराई. शाम के समय पुलिस कप्तान और डीएम को मौके पर बुलाकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ा. इसके अलावा भाजपा की चुनावी रैली और चुनाव जीतने के बाद फिर से गढ़वाली समुदाय को अपशब्द कहे गए. जिस पर भाजपा के किसी भी पदाधिकारी ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है, इस व्यवहार से पहाड़ी समुदाय का लोग आहत हैं.

सुधीर राय ने कहा कि बीजेपी धनबल और शराब के बल पर भाजपा चुनाव लड़ेगी, यह तो उन्हें पता था. लेकिन तंत्र का उपयोग इस कदर होगा इसकी उन्हें भनक नहीं लगी. चुनाव को प्रभावित करने के जैसे ही पुख्ता सबूत मिलेंगे मास्टर दिनेश चंद की टीम कोर्ट जाएगी.

आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेगी टीम:सुधीर राय ने कहा ऋषिकेश में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मास्टर ने चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों को हिला दिया था. वहीं अब पहाड़ी समुदाय के लोगों को अपशब्द कहने के मामले में भाजपा द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, अगर जल्द ही कोई प्रतिक्रिया नहीं आती तो टीम मास्टर दिल्ली में पहाड़ समुदाय वाले क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेगी और भाजपा की करतूतों के बारे में बताएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details