रांची: पश्चिम बंगाल में 7 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की स्थिति बहुत चिंताजनक है. लगातार हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की हालत बिगड़ने की वजह से फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) और देश भर के विभिन्न चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन के संदर्भ में देश भर के चिकित्सकों के पास उपलब्ध सभी विकल्पों पर चर्चा की गई.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से यह सहमति बनी कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों द्वारा किए गए सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, पश्चिम बंगाल सरकार अभी भी चिंतित नहीं दिख रही है. जिसके कारण उन्हें फिर से ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है.
'अभया के लिए न्याय' बुनियादी मांग है, जिसके कारण 2 महीने पहले देशव्यापी आंदोलन शुरू हुआ था. अभी भी 'न्याय' सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. सीबीआई और सुप्रीाम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद ऐसा लगता है कि अभया को इंसाफ दिलाने में हम पिछड़ गए हैं. इसलिए एक बार फिर चिकित्सक समुदाय में आग भड़क गई है. ऐसे में आंदोलन को और तेज करने का ही रास्ता बचता है. फाइमा ने देशभर में वैकल्पिक सेवाएं बंद करने की घोषणा की है. ऐसे में रिम्स रांची इस आह्वान पर अमल करेगा.
15 अक्टूबर से रिम्स JDA की पेन डाउन स्ट्राइक