पलामूः झारखंड की लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया. आईपीएस रीष्मा रमेशन पलामू एसपी के पद पर तैनात हैं. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी को शनिवार को रांची में सम्मानित किया जा रहा था. इसी कड़ी में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पलामू एसपी को सम्मानित किया है.
बता दें कि पूरे राज्य में रीष्मा रमेशन इकलौती एसपी हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए समानित किया गया है. रीष्मा रमेशन केरल की रहने वाली हैं और 2020 से कैडर बदलने के बाद झारखंड में तैनात हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह पूरी पलामू टीम का सम्मान है. पलामू पुलिस के एक-एक जवान और अधिकारी ने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की है. जिनकी बदौलत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.
पलामू का इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है. तीन दशक में पहली बार 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. पलामू लोकसभा छत्तीसगढ़ एवं बिहार से सटा हुआ है. पलामू के इलाके में पांच विधानसभा सीट हैं, सभी विधानसभा सीट अति नक्सल प्रभावित माना जाता है. 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव तक नक्सली हिंसा हुई. 90 के दशक के बाद पहली बार 2024 के चुनाव में किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में हुआ है.
ये भी पढ़ेंः