ETV Bharat / state

झारखंड की लेडी सिंघम को राज्यपाल ने किया सम्मानित, नक्सलियों के गढ़ में 30 वर्षों के बाद कराया शांतिपूर्ण चुनाव - PALAMU SP RISHMA RAMESHAN

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया.

Palamu SP Rishma Rameshan honored by Election Commission
राज्यपाल से सम्मान लेतीं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 6:20 PM IST

पलामूः झारखंड की लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया. आईपीएस रीष्मा रमेशन पलामू एसपी के पद पर तैनात हैं. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी को शनिवार को रांची में सम्मानित किया जा रहा था. इसी कड़ी में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पलामू एसपी को सम्मानित किया है.

बता दें कि पूरे राज्य में रीष्मा रमेशन इकलौती एसपी हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए समानित किया गया है. रीष्मा रमेशन केरल की रहने वाली हैं और 2020 से कैडर बदलने के बाद झारखंड में तैनात हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह पूरी पलामू टीम का सम्मान है. पलामू पुलिस के एक-एक जवान और अधिकारी ने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की है. जिनकी बदौलत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.

पलामू का इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है. तीन दशक में पहली बार 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. पलामू लोकसभा छत्तीसगढ़ एवं बिहार से सटा हुआ है. पलामू के इलाके में पांच विधानसभा सीट हैं, सभी विधानसभा सीट अति नक्सल प्रभावित माना जाता है. 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव तक नक्सली हिंसा हुई. 90 के दशक के बाद पहली बार 2024 के चुनाव में किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः झारखंड की लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी रीष्मा रमेशन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया. आईपीएस रीष्मा रमेशन पलामू एसपी के पद पर तैनात हैं. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी को शनिवार को रांची में सम्मानित किया जा रहा था. इसी कड़ी में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पलामू एसपी को सम्मानित किया है.

बता दें कि पूरे राज्य में रीष्मा रमेशन इकलौती एसपी हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए समानित किया गया है. रीष्मा रमेशन केरल की रहने वाली हैं और 2020 से कैडर बदलने के बाद झारखंड में तैनात हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह पूरी पलामू टीम का सम्मान है. पलामू पुलिस के एक-एक जवान और अधिकारी ने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की है. जिनकी बदौलत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.

पलामू का इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है. तीन दशक में पहली बार 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. पलामू लोकसभा छत्तीसगढ़ एवं बिहार से सटा हुआ है. पलामू के इलाके में पांच विधानसभा सीट हैं, सभी विधानसभा सीट अति नक्सल प्रभावित माना जाता है. 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव तक नक्सली हिंसा हुई. 90 के दशक के बाद पहली बार 2024 के चुनाव में किसी भी प्रकार की नक्सल हिंसा नहीं हुई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की लेडी सिंघम को चुनाव आयोग करेगा पुरस्कृत, तीन दशक बाद नक्सलियों के गढ़ में हुआ है शांतिपूर्ण चुनाव

झारखंड-बिहार सीमा पर दशकों बाद रोड से पहुंचे मतदान कर्मी, एसपी ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण - Lok Sabha election 2024

नक्सल इलाके में टॉप पुलिस अधिकारियों ने वोटरों का बढ़ाया हौसला, एसपी ने कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.