ETV Bharat / state

देवघर में सड़क निर्माण को लेकर घरों पर चला बुलडोजर, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - VILLAGERS PROTEST IN DEOGHAR

देवघर में सड़क निर्माण को लेकर तोड़े जा रहे घरों के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की.

VILLAGERS PROTEST IN DEOGHAR
मुआवजा को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 6:32 PM IST

देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड के तीर नगर, घोड़मारा, खरगडीहा में नेशनल हाइवे बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया. लेकिन कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. अब उनके घर तोड़े जा रहे हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.


दरअसल मोहनपुर प्रखंड स्थित तीर नगर, घोरमारा, खरगडीहा में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि बिना नोटिस के ही घर तोड़ा जा रहा है. जिससे कई लोगों को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ. लेकिन जिला प्रशासन इस पर कुछ भी जवाब देने से बचते नजर आ रही है. अपना घर टूटने के बाद स्थानीय लोग जिला प्रशासन और नेशनल हाइवे के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि बिना मुआवजा दिए ही जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण कर लोगों को परेशान किया जा रहा है.

संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना नोटिस दिए ही कई परिवारों की जमीन जबरन अधिग्रहण की जा रही है. जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और नेशनल हाईवे के अधिकारी भी शामिल हैं. जमीन अधिग्रहण के दौरान नुकसान के शिकार हुए रामकुमार बरनवाल ने बताया कि एक तो बिना नोटिस के मकान तोड़ा जा रहा है और जब स्थानीय लोग अपने सामान को बचाने के लिए समय मांग रहे हैं तो अधिकारी जबरदस्ती लोगों का मकान खाली करवाकर बुलडोजर से तोड़ रहे हैं. जिस कारण सैकड़ों परिवारों के महंगे सामान बर्बाद हो गए हैं.

अधिकारियों की कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तीरनगर के समीप नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन एवं देवघर के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय नेता ने बताया कि जिस तरह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वैसे में अब विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यदि सरकार मुआवजा नहीं देती है तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची है और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.


इस पूरे मामले पर देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि सभी को पहले ही नोटिस और अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया गया था. लेकिन इसके बावजूद लोग मकान खाली नहीं कर रहे थे. इसीलिए जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की गई है, ताकि जिले के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण बिना किसी अवरोध के हो सके.

ये भी पढ़ें- घटिया पुलिया निर्माण देख भड़क गए तोरपा विधायक, चलवा दिया बुलडोजर

पहले मुआवजा फिर काम, सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगाई रोक!

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज, निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ा खूंटा

देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड के तीर नगर, घोड़मारा, खरगडीहा में नेशनल हाइवे बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया. लेकिन कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. अब उनके घर तोड़े जा रहे हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.


दरअसल मोहनपुर प्रखंड स्थित तीर नगर, घोरमारा, खरगडीहा में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि बिना नोटिस के ही घर तोड़ा जा रहा है. जिससे कई लोगों को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ. लेकिन जिला प्रशासन इस पर कुछ भी जवाब देने से बचते नजर आ रही है. अपना घर टूटने के बाद स्थानीय लोग जिला प्रशासन और नेशनल हाइवे के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि बिना मुआवजा दिए ही जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण कर लोगों को परेशान किया जा रहा है.

संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना नोटिस दिए ही कई परिवारों की जमीन जबरन अधिग्रहण की जा रही है. जिसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और नेशनल हाईवे के अधिकारी भी शामिल हैं. जमीन अधिग्रहण के दौरान नुकसान के शिकार हुए रामकुमार बरनवाल ने बताया कि एक तो बिना नोटिस के मकान तोड़ा जा रहा है और जब स्थानीय लोग अपने सामान को बचाने के लिए समय मांग रहे हैं तो अधिकारी जबरदस्ती लोगों का मकान खाली करवाकर बुलडोजर से तोड़ रहे हैं. जिस कारण सैकड़ों परिवारों के महंगे सामान बर्बाद हो गए हैं.

अधिकारियों की कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तीरनगर के समीप नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन एवं देवघर के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय नेता ने बताया कि जिस तरह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वैसे में अब विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यदि सरकार मुआवजा नहीं देती है तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची है और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.


इस पूरे मामले पर देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि सभी को पहले ही नोटिस और अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया गया था. लेकिन इसके बावजूद लोग मकान खाली नहीं कर रहे थे. इसीलिए जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की गई है, ताकि जिले के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण बिना किसी अवरोध के हो सके.

ये भी पढ़ें- घटिया पुलिया निर्माण देख भड़क गए तोरपा विधायक, चलवा दिया बुलडोजर

पहले मुआवजा फिर काम, सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगाई रोक!

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज, निर्माणाधीन सड़क पर गाड़ा खूंटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.