झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बिश्रामपुर सीट पर इंडिया ब्लॉक में टूट! आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

बिश्रामपुर सीट पर राजद प्रत्याशी के नामांकन के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है.

Bishrampur seat
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 3:32 PM IST

पलामू: जिले में इंडिया ब्लॉक टूटता नजर आ रहा है. इसका कारण एक ही सीट से गठबंधन की दो पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी देने की घोषणा करना है. पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद और कांग्रेस दोनों ने ही अपने-अपने प्रत्याशी देने का दावा कर रहे हैं. राजद प्रत्याशी ने तो अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

दरअसल, दो दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल ने बिश्रामपुर विधानसभा सीट से रामनरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामनरेश सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. लेकिन, इस बीच कांग्रेस ने भी बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस और राजद नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

दरअसल, रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी और ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि कांग्रेस बिश्रामपुर विधानसभा सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि आज शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा.

वहीं बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के टूटने पर जब मीडिया ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन में इसका निर्णय हुआ है, जल्द सभी को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि असली मुद्दा यह नहीं है कि गठबंधन हुआ है या नहीं, असली मुद्दा यह है कि यह दो ताकतों के बीच की लड़ाई है.

बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस दोनों ही अपना दावा ठोक रहे हैं. शुरुआत में खबर आई थी कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. लेकिन बाद में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया. इस बीच खबर आने लगी है कि कांग्रेस भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस के लिए छतरपुर सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. छतरपुर सीट पर उम्मीदवार न उतारने के बाद कहा जा रहा था कि दोनों ने बिश्रामपुर और छतरपुर सीटों की अदला-बदली कर ली है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Congress Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर ठोका दावा, अब क्या होगा राजद का स्टैंड?

Jharkhand Election 2024: जेपी पटेल का बड़ा बयान, जयराम महतो को वोट कटवा और सुदेश महतो को बताया बड़ा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details