साहिबगंज:जेएसएफसी का दो ट्रक चावल बीच रास्ते से ही गायब हो गया है. ट्रक गोदाम के लिए निकला था, लेकिन गोदाम तक अनाज नहीं पहुंचा. इस संबंध में जेएसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण ने जिरवाबाड़ी थाना में 30 मार्च 2024 को ट्रक मालिक आजाद यादव के खिलाफ आवेदन दिया था. जिसपर सोमवार की देर शाम केस दर्ज कर लिया गया है.
जेएसएफसी गोदाम के निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब
जानकारी के अनुसार मामला 13 मार्च 2024 का है. महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम से ट्रक मालिक आजाद के दो ट्रक (नंबर जेएच 4 डी 3627 और (डब्ल्यूबी 57 बी 9094) को लेकर चालक निकला था. एक ट्रक पर 400 बोरी चावल और दूसरे पर 307 बोरी चावल लोड था. जो जेएसएफसी गोदाम पहुंचने से पहले ही रहस्यम स्थिति में गायब हो गया है.
बिना अनाज गोदाम पहुंचाए दे दी गई ऑफलाइन रिसीविंग
जानकारी के अनुसार 13 मार्च को ही ट्रक मालिक आजाद ने शहर के धोबी झरना के पास जेएसएफसी( झारखंड राज्य खाद निगम) के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण से ऑफलाइन पेपर पर रिसीविंग करा लिया था. एजीएम का कहना है कि विश्वास में पेपर पर रिसीविंग कर लिया, लेकिन माल गोदाम तक नहीं पहुंचा है. आज-कल करते-करते काफी दिन बीत गए. अंत में 30 मार्च को जिरवाबाड़ी थाना में ट्रक मालिक आजाद के खिलाफ आवेदन दिया है.
पुलिस ने गोदाम पहुंचकर की थी जांच
मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस 30 मार्च को ही जांच के लिए गोदाम पहुंची थी. पूछताछ में काम कर रहे मजदूरों और गार्ड ने माल नहीं पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पार्टी को थाना बुलाया था, लेकिन ट्रक मालिक नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल भी ऑफ है.