हैदराबाद: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आने वाले हैं. जहां एक तरफ फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइडेट हैं, वहीं अब प्रोजेक्ट के टाइटल और रिलीज डेट के बारे में पता चला है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे के नए प्रोजेक्ट के बारे में अपडेट साझा किया है. तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे स्टारर का टाइटल और नई रिलीज डेट तय हो गई है. अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म का टाइटल 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' है. करण सिंह त्यागी की निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 (गुड फ्राइडे) को सिनेमाघरों में आएगी.'
अक्षय कुमार, अनन्या और माधवन तीनों की यह पहली फिल्म है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की निर्मित यह फिल्म वकील सी शंकरन नायर की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1920 के दशक में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक अभूतपूर्व लड़ाई लड़ी थी.
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट पहले 14 मार्च 2025 को तय की गई थी. लेकिन किसी वजह से इसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई है.
'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित इस फिल्म को अक्षय की 2019 की फिल्म 'केसरी' से जोड़ा गया है. जलियांवाला बाग में शहीद हुए वीर जवानों को न्याय दिलाने के लिए शंकरन नायर ने जो लड़ाई लड़ी थी, उसकी झलक द केस दैट शुक द एम्पायर में दिखाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाएंगे. हालांकि, अनन्या और माधवन की भूमिकाओं के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.