हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 से अधिक झुग्गी जलकर राख

Rewari Fire Incident: हरियाणा के रेवाड़ी में झुग्गियों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से 30 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई. फिलहाल अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

Rewari Fire Incident
रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 12:03 PM IST

रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है. रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर आज (मंगलवार, 19 मार्च को) सुबह झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. 30 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आई हैं. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी पवन कुमार, मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.

रेवाड़ी में भीषण अग्निकांड: रेवाड़ी शहर में मंगलवार (19 मार्च) को कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है.

पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद: जानकारी के अनुसार जहां आग लगी थी वह बस्ती कोनसीवास रोड पर सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर बनी हुई थी. देखते ही देखते आग का धुआं पूरे इलाके में फैल गया. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलि अधिकारियों के अनुसार झुग्गियों के आसपास प्लास्टिक का सामान पड़ा होने से आग तेजी से फैल गई. आग भीषण होने की वजह से आसपास के इलाकों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. राहत की बात यह है कि अभी तक इस अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा: डीएसपी पवन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया "आज डायल 112 से सूचना मिली कि शहर के कोनसीवास रोड पर झुग्गी झोपड़ियां में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सो मॉडल टाउन की टीम फौरन मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. शुरुआती जांच में सामान आया है कि महिला खाना बना रही थी. खाना बनाते समय यह हादसा हुआ है."

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: ठेकेदार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें:लड़की को ऑनलाइन बहन बनाया, इंग्लैंड से फर्जी पार्सल भेज ठग लिए 3 लाख से ज्यादा, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details