रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है. रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर आज (मंगलवार, 19 मार्च को) सुबह झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. 30 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आई हैं. अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी पवन कुमार, मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.
रेवाड़ी में भीषण अग्निकांड: रेवाड़ी शहर में मंगलवार (19 मार्च) को कोनसीवास रोड स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है.
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद: जानकारी के अनुसार जहां आग लगी थी वह बस्ती कोनसीवास रोड पर सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर बनी हुई थी. देखते ही देखते आग का धुआं पूरे इलाके में फैल गया. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलि अधिकारियों के अनुसार झुग्गियों के आसपास प्लास्टिक का सामान पड़ा होने से आग तेजी से फैल गई. आग भीषण होने की वजह से आसपास के इलाकों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. राहत की बात यह है कि अभी तक इस अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है.