चंडीगढ़: 12 साल बाद प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दो फ्लाइटों का संचालन होगा. चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए एलाइंस एयर की सीधी फ्लाइटस होगी तो वहीं प्रयागराज के लिए दूसरी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की वाया दिल्ली होकर होगी.
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने एक बयान जारी करते हुआ कहा कि 13 जनवरी से एलायंस एयर की फ्लाइट शुरू हो जाएंगी.
ये रखेगा फ्लाइट का समय :
- चंडीगढ़ से प्रयागराज फ्लाइट - चंडीगढ़ से सोमवार को शाम 4.35 बजे उड़ान भरेगी और प्रयागराज शाम 6.40 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में बुधवार को प्रयागराज से शाम 5.15 बजे उड़ान भरेगी और रात 7.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. चंडीगढ़ से प्रयागराज का किराया लगभग 6447 रुपये होगा.
- चंडीगढ़ से वाया दिल्ली होकर प्रयागराज - यह फ्लाइट चंडीगढ़ से दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरेगी और प्रयागराज शाम 6.45 बजे पहुंचेगी. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 घंटे 40 मिनट रुकेगी.
इसका किराया 10807 रुपये होगा.
हरियाणा के हजारों संत जाएंगे प्रयागराज : वहीं, छोटी काशी भिवानी के साधु-संत 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुट गए है. महाकुंभ के लिए लगभग सभी गद्दियों से जुड़े साधु-संत 10 जनवरी को भिवानी से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे. महाकुंभ के दौरान तीन मुख्य स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के दिन है. स्नान के बाद सभी संत-महात्मा वापस अपने आश्रमों में लौट जाएंगे. ये बात जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने भिवानी में बाबा जहर गिरी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित भंडारे और संत समागम के दौरान कही है.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाएंगे हरियाणा के साधु-संत, सारी तैयारियां पूरी, लगाएंगे आस्था की डुबकी