बिलासपुर: जिले में बिलासपुर पर्यटन समिति का बेहतर लोगो बनाने वाले को 20 हजार रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा. ये ऐलान बिलासपुर के डीसी हुसैन सादिक ने दी है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर पर्यटन समिति गठित करने के बाद इस समिति का लोगो बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने बिलासपुर जिले के युवक-युवतियां व अन्य लोगों से आग्रह किया है कि वो इस समिति का लोगो बनाए.
लोगो बनाने के लिए क्राइटेरिया
डीसी बिलासपुर हुसैन सादिक ने बताया कि समिति का लोगो बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ क्राइटेरिया रखे गए हैं. जिसमें बताया गया है कि इस लोगो को तैयार करने का मुख्य मकसद बिलासपुर जिले की प्रत्येक गतिविधि को आपस में जोड़ना है. जिसमें वॉटर स्पोर्टस, पैराग्लाइडिंग और बिलासपुर जिले के मुख्य आकर्षक केंद्रों को एक ही लोगो में उकेरना होगा. वहीं, लोगो बनाने के लिए उसको एसी टू डीसी की मेल आईडी या फिर 01978-224688 पर अधिक संपर्क कर सकते हैं. प्रशासन का कहना है कि जो भी बेहतर लोगो बनाएगा, उसको प्रशासन सम्मानित करेगा. साथ ही इस लोगो को बिलासपुर पर्यटन समिति के साथ जोड़ेगा, जिसको मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च करवाया जाएगा.
जल्द शुरू होगा वॉटर स्पोर्टस
बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि बिलासपुर जिले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनका मुख्य मकसद है. इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि जिले के मंडी-भराड़ी में स्थित आठ बीद्या जमीन जो पहले बीबीएमबी द्वारा कब्जा किया हुआ था, सभी औपचारिकताएं करवाने के बाद वो भी टूरिज्म विभाग को दी गई है. अब टूरिज्म विभाग सरकार के साथ मिलकर यहां नए आयाम स्थापित करेगा. वहीं, मंडी-भराड़ी स्थान पर जल्द ही क्रूज की सवारी शुरू की जाएगी. ऐसे में प्रशासन को इसका अधिक लाभ मिल सकता है. इससे पर्यटक यहां पर वॉटर स्पोर्टस का आनंद ले सकेंगे, साथ ही यहां पर अन्य सुविधा मिलेगी.