बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज - Criminal arrested in Jamui

Criminal Babua Yadav Arrested: जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी बबूआ को गिरफ्तार किया है. उसपर आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 4:51 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में पुलिस ने दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधीबबूआ उर्फ बबलू यादव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बबूआ पर जमुई जिले के सोनो और लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई मामले के साथ अन्य मामले दर्ज हैं.

जमुई में इनामी अपराधी गिरफ्तार: जानकारी देते हुऐ जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बबलू यादव उर्फ बबूआ ग्राम मगही लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी टीम को मिल रही जानकारी के आधार पर जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक पर से कुख्यात इनामी अपराधी बबूआ उर्फ बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया.

"गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक से कुख्यात इनामी अपराधी बबूआ गुजरने वाला है. गठित पुलिस टीम उक्त अपराधी के टोह में थी जैसे ही पहुंचा मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस पूछताछ में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है."- सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ईनामी कुख्यात अपराधी बबूआ पर आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई मामले के साथ अन्य मामले दर्ज है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बबूआ पर जमुई जिले के सोनो और लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में दो देसी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक चकमा देकर फरार

इसे भी पढ़ेंः जमुई में अधिवक्ता को मारी गोली, पुराने क्लाइंट ने निकाला गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details