बिलासपुर : सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने फरार आरोपी पर इनाम की घोषणा की थी.कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम के मुताबिक गोडपारा निवासी स्वाति साहू ने ठगी की शिकायत थाने में की थी. शिकायत के मुताबिक कृपा नगर निवासी स्तुति जूलियस से स्वाति की जान पहचान थी.स्वाति साहू एमबीबीएस मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स कर चुकी थी.इसके बाद स्वाति नौकरी तलाश कर रही थी.
इस बात की जानकारी स्तुति जूलियस को थी.
सहेली ने झांसे में लिया :स्तुति ने स्वाति को भरोसे में लिया कि उसकी सहेली ने पैसे देकर सिम्स हॉस्पिटल में नौकरी हासिल की है. इसके बाद स्तुति ने स्वाति को सिम्स हॉस्पिटल में डेंटल चिकित्सक के पद पर 15 लाख रुपए में नौकरी लगाने की बात कही. नौकरी के लिए स्तुति ने पहले 12 लाख मांगे. ज्वाइनिंग के बाद 3 लाख देने की बात कही. स्वाति साहू अपनी सहेली स्तुति के झांसे में आ गई.