रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियों को छेरछेरा पर्व और माघ पुन्नी मेला की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं.जो धार्मिक मौकों पर अपनी आस्था को जनता के बीच अक्सर लाते हैं. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व छेरछेरा को लेकर भी सीएम साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
छेरछेरा - माई कोठी के धान ल हेर हेरा#छेरछेरा pic.twitter.com/fcYqTK6Ffx
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 13, 2025
क्या है छेरछेरा पर्व :ऐसी मान्यता है कि कौसल प्रदेश के राजा कल्याण साय मुगल सम्राट ने जहांगीर की सल्तनत में युद्ध कला के प्रशिक्षण के लिए गए थे. इस दौरान 8 साल तक महारानी ने राज-काज का काम संभाला. जब वे वापस लौटे तो महारानी ने सोने-चांदी के सिक्के बांटे. उस दिन से दान देने की परंपरा शुरु हुई. ये परंपरा छेरछेरा के रूप में आज भी प्रदेश में जीवित है. इस दिन बच्चे घर-घर जाकर 'अरन बरन कोदो दरन, जभे देबे तभे टरन.छेरछेरा, माई कोठी के धान ले हेरते हेरा...' बोलकर दान मांगते हैं. इस दिन धान के दान का विशेष महत्व है.
पुण्य फलें - महाकुम्भ चलें#MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/hD9eowrJHB
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 13, 2025
कुंभ मेले की शुरुआत पर दी बधाई : वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कुंभ मेले की शुरुआत पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया पेज से देश वासियों को कुंभ मेले की शुभकामनाएं दी.आपको बता दें कि 12 साल बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है.इस बार कुंभ मेला प्रयागराज की पवित्र गंगा नदी में लगा है.जिसमें इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के पावन डुबकी लगाने की उम्मीद है.
बस्तर में दियारी त्यौहार की रौनक, गाय बैलों को खिचड़ी खिलाने की परंपरा
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र का रिश्ता अटूट, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात
पत्नी के आइडिया से युवक बना मालामाल, गुलाब की खेती ने लाई कामयाबी की महक