सारंगढ़ बिलाईगढ़ : अगर आपको अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में कराना है तो यह आपके लिए बड़ा मौका है. छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्थित सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. यदि अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में कराना चाहते हैं तो सैनिक स्कूल के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन का अंतिम दिन आज : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का अंतिम दिन आज यानी 13 जनवरी 2025 को है. यदि आप आपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल के कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में कराना चाहते हैं तो आज शाम तक सैनिक स्कूल के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल के ऑफिशियल पोर्टल : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करने जा रही है. प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन एनटीए की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in पर 13 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर आवेदन के लिए दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. जिसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा. एप्लीकेशन फार्म भरने के बाद फार्म जमा कर दें. अब आपको आवेदन करने के लिए तय फीस जमा करनी है. इसके बाद अपने एप्लीकेशन के जमा होने की पावती डाउनलोड कर संभाल कर रखें या पेज का एक प्रिंटआउट निकाल लें.
दाखिले के लिए आयु सीमा : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए बालक और बालिका की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, रक्षा, भूतपूर्व सर्विसमेन से सम्बंधित आवेदकों को 800 रुपए शुल्क देना होगा.