मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंटरव्यू देने गई महिला को बैंक में बंधक बनाकर पीटा, छुड़ाने गए ड्राइवर से भी मारपीट, कार लेकर फरार बदमाश - woman hostage and beaten in rewa

Woman Hostage During Bank Interview: रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बैंक का इंटरव्यू देने गई महिला को बदमाशों ने बंधक बना लिया. उसके मुंह पर टेपिंग करके चाकू की नोक पर मारपीट की. इसके बाद महिला की सोने की चेन और कार लेकर फरार हो गए.

Woman Hostage During Bank Interview
बैंक का इंटरव्यू देने गई महिला को बनाया बंधक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 9:29 PM IST

इंटरव्यू देने गई महिला को बैंक में बंधक बनाकर पीटा

रीवा। हाइटेक हो चुके बदमाशों ने अब लोगों को लूटने का नया तरीका इजात कर लिया है. रीवा में ऐसी वारदात हुई जिसे सुनकर लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है. यहां पर बैक में नौकरी के लिऐ इंटरव्यू देने गई महिला को वहां पर मौजूद लोगों ने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू की नोक पर पहले तो महिला के साथ जमकर मारपीट की और उससे जरूरी डिटेल्स ले लिऐ. इसके बाद उसके मुंह पर टेप लपेट दिया और हाथ पैर भी बांध दिए. बाद में महिला के पास पहुंचे ड्राइवर को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और मारपीट कर उसे भी लहूलुहान कर दिया. बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीना, गले से सोने की चेन खींची और उसकी कार लेकर फरार हो गए.

इंटरव्यू के लिए महिला को बुलाया, बनाया बंधक

दरअसल महिला विंध्या श्रीवास्तव बिछिया थाना क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बैंक में असिस्टेंट बैक प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया था. बीते दिन विंध्या श्रीवास्तव को बंधन बैंक के नाम से एक कॉल आया और सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंर्तगत पडरा में कृष्णा बिल्डिंग के उपरी माले पर स्थित ऑफिस में आकर इंटरव्यू देने के लिए कहा गया. महिला सोमवार को अपनी कार में सवार होकर ड्राइवर के साथ इंटरव्यू देने के लिए कृष्णा बिल्डिंग पहुंची और ड्राइवर को प्रतीक्षालय में बैठा दिया.

इस बिल्डिंग में मौजूद बैंक में इंटरव्यू देने गई थी महिला

चाकू की नोक पर पीटा, मुंह में लपेट दिया टेप

बताया गया की महिला जैसे ही बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में प्रवेश हुई तो वहां पर साधारण ड्रेस में कुछ लोग उपस्थित थे. इसके आलावा कुछ अन्य आवेदक भी वहां इंटरव्यू देने के लिए बैठे हुए थे. महिला के पहुंचते ही वहां पर उपस्थित लोगों के पहनावे और बोलचाल से उसे शक हो गया. जिसके बाद महिला ने वाशरूम जाने का बहाना बनाया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शूरु कर दी. महिला के मुताबिक 7 से 8 बदमाशों ने उसे चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उसके मुंह पर टेप लपेट दिया. बाद में जमकर मारपीट की और हाथ पैर भी बांध दिए.

चेन और कार लेकर फरार, जरूरी डिटेल्स भी लिए

बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर उसके गले से सोने चेन उतारी और मोबाइल पासवर्ड समेत गूगल पे, बैंक अकाउंट का पासवर्ड भी ले लिया. इसके बाद मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे ड्राइवर के साथ भी बदमाशों ने जमकर मारपीट की और कार की चाभी भी छीन ली. बाद में बदमाश महिला की कार लेकर मौके से फरार हो गए. कुछ देर बाद खुद से बंधन मुक्त हुई महिला और ड्राइवर सिविल लाइन थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. मारपीट में महिला को मामूली चोटें आई हैं, जबकि ड्राइवर को गम्भीर चोटें आई हैं.

Also Read:

बदमाशों की तालाश में नाकेबंदी

मामले पर एडिशन एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि ''महिला को बैंक का इंटरव्यू देने के लिऐ बुलाया गया था. पर बैंक में मौजूद बदमाशों ने महिला और उसके ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा और डेबिट कार्ड सहित मोबइल और कार लेकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर सभी बार्डर पर नाकेबंदी करके आरोपियों के तालाश की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे उसके अधार और कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Feb 12, 2024, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details