रीवा। हाइटेक हो चुके बदमाशों ने अब लोगों को लूटने का नया तरीका इजात कर लिया है. रीवा में ऐसी वारदात हुई जिसे सुनकर लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है. यहां पर बैक में नौकरी के लिऐ इंटरव्यू देने गई महिला को वहां पर मौजूद लोगों ने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू की नोक पर पहले तो महिला के साथ जमकर मारपीट की और उससे जरूरी डिटेल्स ले लिऐ. इसके बाद उसके मुंह पर टेप लपेट दिया और हाथ पैर भी बांध दिए. बाद में महिला के पास पहुंचे ड्राइवर को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और मारपीट कर उसे भी लहूलुहान कर दिया. बदमाशों ने महिला का मोबाइल छीना, गले से सोने की चेन खींची और उसकी कार लेकर फरार हो गए.
इंटरव्यू के लिए महिला को बुलाया, बनाया बंधक
दरअसल महिला विंध्या श्रीवास्तव बिछिया थाना क्षेत्र की निवासी है. उन्होंने बैंक में असिस्टेंट बैक प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया था. बीते दिन विंध्या श्रीवास्तव को बंधन बैंक के नाम से एक कॉल आया और सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंर्तगत पडरा में कृष्णा बिल्डिंग के उपरी माले पर स्थित ऑफिस में आकर इंटरव्यू देने के लिए कहा गया. महिला सोमवार को अपनी कार में सवार होकर ड्राइवर के साथ इंटरव्यू देने के लिए कृष्णा बिल्डिंग पहुंची और ड्राइवर को प्रतीक्षालय में बैठा दिया.
चाकू की नोक पर पीटा, मुंह में लपेट दिया टेप
बताया गया की महिला जैसे ही बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में प्रवेश हुई तो वहां पर साधारण ड्रेस में कुछ लोग उपस्थित थे. इसके आलावा कुछ अन्य आवेदक भी वहां इंटरव्यू देने के लिए बैठे हुए थे. महिला के पहुंचते ही वहां पर उपस्थित लोगों के पहनावे और बोलचाल से उसे शक हो गया. जिसके बाद महिला ने वाशरूम जाने का बहाना बनाया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शूरु कर दी. महिला के मुताबिक 7 से 8 बदमाशों ने उसे चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और उसके मुंह पर टेप लपेट दिया. बाद में जमकर मारपीट की और हाथ पैर भी बांध दिए.