रीवा: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विंध्य के रीवा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए थर्ड लेग फ्लाई ओवर ब्रिज का गणेश उत्सव के मौके पर रविवार को श्रीगणेश करते हुए लोकार्पण किया है. 29 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से बने थर्ड लेग फ्लाई ओवरब्रिज के लोकार्पण के बाद रीवा वासियों को शहर में तेजी के साथ बढ़ रहे यातायात से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगा.
रीवा को मिला तीसरे थर्ड लेग फ्लाई ओवर ब्रिज
रीवा शहर के हृदय स्थल सिरमौर चौराहा में निर्मित फ्लाईओवर ब्रिज के थर्ड लेग का लोकार्पण किया गया. करीब 29 करोड़ 61 लाख की लागत से इसका निर्माण कराया गया है. इस ब्रिज के निर्माण से सिरमौर चौराहा से होते ही बोदा बाग की ओर जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. यह फ्लाई ओवर ब्रिज शहर का तीसरा थर्ड लेग ओवर ब्रिज है. सबसे पहले न्यू बस स्टैंड के सामने तिराहे पर एक थर्ड लेग वाले ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया था. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर इसी तरह के ओवर ब्रिज बनाया गया था.
ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि "जन समुदाय की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारा दायित्व है. शहर को इस निर्माण कार्य के पूरा होने से एक बड़ी सौगात मिली है. जिससे यातायात का दबाव कम होगा." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते हुए शहर में यातायात का दबाव तेजी से बढ़ा है. इस दबाव को नियंत्रित करने के लिए फ्लाईओवर, रिंग रोड, बाईपास आदि के निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं."
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "रीवा के बाईपास को 400 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाए जाने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा की हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति और पर्यटन क्रांति से रीवा आने वाले दिनों में भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों से आगे निकल जाएगा. रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है."