रीवा। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को विंध्य के रीवा में स्थित गोविंदगढ़ के दौरे पर गए. यहां पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. स्थानीय लोगों ने डिप्टी CM को भगवान रमा गोविंद का चित्र भेंट किया. इस दौरान गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के चौमुखी विकास के लिए शुरू होने जा रहीं कई योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि 'विंध्य को सफेद शेरों की धरती भी कहा जाता है. सफेद शेरों की वापसी तो पूर्व में हो ही चुकी थी. अब उनका कुनबा बढ़ाने के लिए जल्द ही व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर खोला जाएगा. इसके अलावा छुहिया घाटी के सड़क मार्ग पर सुरंग बनाई जाएगी."
डिप्टी सीएम ने महाराजा मार्तण्ड सिंह को किया याद
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने रीवा के गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम सबसे पहले रीवा के महराजा मार्तण्ड सिंह को याद करते हुए कहा कि "उन्हें याद करना गौरव की बात है. उन्होंने ही सबसे पहले सफेद शेर को पकड़ा था. इसके बाद आज दुनिया भर में जो सफेद शेरों की प्रजाती है, वह विंध्य और महराजा मार्तण्ड सिंह की देन है, लेकिन दुर्भाग्य वश विंध्य की जिस धरती ने दुनिया को सफेद शेर दिए. उसी धरती से वह प्रजाति विलुप्त हो गई.''
सफेद शेरों के लिए खोला जाएगा ब्रीडिंग सेंटर
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''कुछ वर्ष पूर्व ही सरकार के प्रयासों से सफेद शेर गोविंदगढ़ में वापस लाए गए हैं. मुकुंदपुर स्थित महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी में उन्हें रखा गया. विंध्य की धरती में सफेद शेरों की वापसी हो चुकी है. अब जल्द ही सफेद शेरों का कुनबा बढ़ाने के लिए गोविंदगढ़ में एक "WHITE TIGER" ब्रीडिंग सेंटर खोला जाएगा.
रीवा व गोविंदगढ़ का होगा चौमुखी विकास:डिप्टी सीएम
रीवा के चौमुखी विकास की योजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''रीवा और गोविंदगढ़ के समग्र विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे. जल्द ही गोविंदगढ़ में पूर्व से स्वीकृत सफेद शेर के ब्राीडिंग सेंटर का कार्य प्रारंभ होगा. छुहिया घाटी में सड़क मार्ग में सुरंग बनाने के लिए सर्वे कराकर केन्द्र सरकार से अनुमति प्राप्त करने के प्रयास तत्परता से किए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''गोविंदगढ़ से पहले अमिलकी की नहर की पुलिया के घुमाव को सीधा कराया जाएगा तथा गोविंदगढ़ घाट की सड़क का सुधार कार्य भी तत्काल किया जाएगा.''