मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौमुखी विकास के लिए राजेंद्र शुक्ल ने खोला पिटारा, गोविंदगढ़ में होगी सफेद शेरों की ब्रीडिंग - RAJENDRA SHUKLA Visit rewa - RAJENDRA SHUKLA VISIT REWA

रीवा के गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रीवा व गोविंदगढ़ के चौमुखी विकास के लिए सौगातों का अंबार लगा दिया.

REWA RAJENDRA SHUKLA GAVE GIFT
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा को दी विकास की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 10:35 AM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरुवार को विंध्य के रीवा में स्थित गोविंदगढ़ के दौरे पर गए. यहां पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. स्थानीय लोगों ने डिप्टी CM को भगवान रमा गोविंद का चित्र भेंट किया. इस दौरान गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के चौमुखी विकास के लिए शुरू होने जा रहीं कई योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि 'विंध्य को सफेद शेरों की धरती भी कहा जाता है. सफेद शेरों की वापसी तो पूर्व में हो ही चुकी थी. अब उनका कुनबा बढ़ाने के लिए जल्द ही व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर खोला जाएगा. इसके अलावा छुहिया घाटी के सड़क मार्ग पर सुरंग बनाई जाएगी."

डिप्टी सीएम ने महाराजा मार्तण्ड सिंह को किया याद

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने रीवा के गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम सबसे पहले रीवा के महराजा मार्तण्ड सिंह को याद करते हुए कहा कि "उन्हें याद करना गौरव की बात है. उन्होंने ही सबसे पहले सफेद शेर को पकड़ा था. इसके बाद आज दुनिया भर में जो सफेद शेरों की प्रजाती है, वह विंध्य और महराजा मार्तण्ड सिंह की देन है, लेकिन दुर्भाग्य वश विंध्य की जिस धरती ने दुनिया को सफेद शेर दिए. उसी धरती से वह प्रजाति विलुप्त हो गई.''

सफेद शेरों के लिए खोला जाएगा ब्रीडिंग सेंटर

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''कुछ वर्ष पूर्व ही सरकार के प्रयासों से सफेद शेर गोविंदगढ़ में वापस लाए गए हैं. मुकुंदपुर स्थित महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी में उन्हें रखा गया. विंध्य की धरती में सफेद शेरों की वापसी हो चुकी है. अब जल्द ही सफेद शेरों का कुनबा बढ़ाने के लिए गोविंदगढ़ में एक "WHITE TIGER" ब्रीडिंग सेंटर खोला जाएगा.

रीवा व गोविंदगढ़ का होगा चौमुखी विकास:डिप्टी सीएम

रीवा के चौमुखी विकास की योजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''रीवा और गोविंदगढ़ के समग्र विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे. जल्द ही गोविंदगढ़ में पूर्व से स्वीकृत सफेद शेर के ब्राीडिंग सेंटर का कार्य प्रारंभ होगा. छुहिया घाटी में सड़क मार्ग में सुरंग बनाने के लिए सर्वे कराकर केन्द्र सरकार से अनुमति प्राप्त करने के प्रयास तत्परता से किए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''गोविंदगढ़ से पहले अमिलकी की नहर की पुलिया के घुमाव को सीधा कराया जाएगा तथा गोविंदगढ़ घाट की सड़क का सुधार कार्य भी तत्काल किया जाएगा.''

प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा विंध्य

सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य लगातार जारी हैं. देश के विकास में जिस प्रकार मध्य प्रेदश का योगदान है. उसी प्रकार प्रदेश के विकास में विंध्य भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. रीवा जिले में बाणसागर की नहरों से तीन लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो रही है. आने वाले पांच वर्षों में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलने लगेगी.'.

यहां पढ़ें...

उड़ते रीवा से कहीं शर्मा ना जाए उड़ता पंजाब, कोरेक्स के नशे में डूबे हैं लोग- उमंग सिंघार

रीवा में निशुल्क महिला कैंसर शिविर का आयोजन, डिप्टी CM बोले-रीवा बनेगा मेडिकल हब, खुलेगा कैंसर हॉस्पिटल

प्रदेश सरकार का संकल्प हर एक व्यक्ति की दूर हो गरीबी

डिप्टी सीएम का कहना है कि ''अगस्त माह में रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा. मऊगंज जिले के बहुती नहर में 1500 करोड़ रुपए तथा सीतापुर/हनुमना में 3500 करोड़ रुपए से सिंचाई सुविधा के कार्य स्वीकृत किए गए हैं. प्रदेश सरकार का संकल्प है कि एक-एक व्यक्ति की गरीबी दूर हो और हमारे किसान समृद्धशाली हों. रीवा जिले में आईटी पार्क, फूड पार्क व अन्य रोजगार के संसाधन विकसित करके आने वाली पीढ़ी को अपने यहां ही रोजगार देने के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं.'' उप मुख्यमंत्री ने गोविन्दगढ़ थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए सुंदरजा आम का पौधा लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details