रीवा।शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी और एक बाइक चालक के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा रही है. वायरल वीडियो वाहन चेकिंग के दौरान का है. चेकिंग के दौरान बाइक सवार व्यक्ती और वहां पर मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक शुरु हो गई. तभी वहां पर थाना प्रभारी पहुंच गए, लेकिन विवाद शांत होने के बजाय और बढ़ता गया. थाना प्रभारी बाइक चालक की कॉलर पकड़ खींचने लगे. मामले पर बाइक चालक ने पुलिस कर्मियों पर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं. जबकि थाना प्रभारी ने बाइक चालक पर वर्दी उतरवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
TI ने बाइक चालक को कॉलर पकड़ कर खींचा
वायरल वीडियो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. 16 मई को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग शुरु की और आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की. इसी दौरान विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने भी अपने दल बल के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ विवाद
वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति से वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरु हो गई, तभी मामले को शांत कराने के लिए थाना प्रभारी त्रिपाठी वहां पहुंचे और और मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन विवाद शांत होने के बजाय और बढ़ गया. तभी थाना प्रभारी ने बाइक चालक का कॉलर पकडा और उसे खींचने लगे. पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
थाना प्रभारी ने दी अपनी सफाई
घटना की सच्चाई जानने के लिए थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी और बाइक चालक वीरेंद्र सिंह से बात की गई. तो थाना प्रभारी का आरोप है की 'चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति आया उस दौरान वह शराब के नशे में था और बिना हेलमेट के था. पुलिस ने चालान बनाने के लिए कहा तो वह व्यक्ति विरोध करने लगा. साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी भी देने लगा. मौके पर पहुंचकर मैंने बीच बचाव किया और विवाद को शांत कराने का प्रयास किया. समझाइश देने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी'.