मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:14 PM IST

ETV Bharat / state

सावधान: कदम-कदम पर लुटेरे, किराए की स्कॉर्पियो का GPS निकालकर बेचने का था प्लान, पुलिस ने दबोचा - rewa plan to sell rented scorpio

इंदौर से किराए पर लिए गए वाहन को रीवा में बेचने का प्लान बनाया जा रहा था. शख्स ने फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाकर ट्रैवल एजेंसी से स्कॉर्पियो गाड़ी को किराए पर लिया था. वाहन का जीपीएस निकाल कर और उसका रंग बदलकर उसे बेचने के लिए सौदेबाजी कर रहा था तभी पुलिस ने उसे रीवा के एक मॉल के पीछे से पकड़ लिया और गाड़ी जब्त कर ली.

INDORE TRAVEL AGENCY SCORPIO STOLEN
इंदौर ट्रैवल एजेंसी से किराए पर लिए स्कॉर्पियो को बेचने की तैयारी पुलिस ने दबोचा (ETV Bharat)

किराए की स्कॉर्पियो रीवा में बेचने की हो रही थी सोदेबाजी (ETV Bharat)

रीवा। एमपी में इन दिनों जालसाजों का जाल फैला हुआ है. यहां पर कदम कदम पर धोखेबाज घूम रहें हैं. ये जालसाज किसी को भी अपने चंगुल में फंसाकर चंद मिनट में ही उन्हें लाखों का चूना लगा देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां किराए पर लिए गए स्कार्पियो वाहन का जीपीएस सिस्टम निकालकर उसे बेचने का प्लान बनाया जा रहा था, तभी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और गाड़ी जब्त कर ली.

किराए की गाड़ी को बेचने का प्लान

आरोपी ने फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाकर इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के एम आर 9 में ट्रैवल एजेंसी से स्कॉर्पियो गाड़ी को किराए पर लिया था. कुछ दूर जानें के बाद उसने वाहन में लगे जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस को निकल कर फेंक दिया. इसके बाद रीवा में स्कॉर्पियो का रंग बदलकर उसे बेचने की फिराक में था. इसके लिए वह समान थाना क्षेत्र में एक मॉल के पीछे सौदेबाजी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई जहां पूछताछ में उसने स्वीकारा की वह वाहन चोरी किया है. पुलिस ने चोरी की गई गाड़ी को जब्त कर लिया.

2 मई को किराए पर लिया था वाहन

स्कार्पियो वाहन के मालिक आयुष डाबर ने बताया कि "बीते 2 मई को इंदौर एम आर 9 विजय नगर थाना क्षेत्र से अमन पटेल नाम के शख्स ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी आधार कार्ड दिखाकर स्कॉर्पियो गाड़ी को 2 दिनो के लिए किराए पर लिया था. वाहन ले जाने के 1 घंटे बाद उसने रास्ते में जीपीएस सिस्टम को कट कर दिया, जिसकी लास्ट लोकेशन पंच तारा ट्रेस हुई थी. 2 तारीख की शाम को ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर भोपाल से चालान कट कर आया था, जानकारी मिली की एस आइ आनंद कुमार पांडे ने उसका चालान काटा था, जिसके बाद 500 रुपए कैस देकर वह वहां से चला गया. इसके बाद आज गाड़ी को समान थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है."

ये भी पढ़ें:

"आपने पार्सल थाइलैंड डिस्पैच किया, उसमें ड्रग्स निकला है" इस प्रकार झांसा देकर जालसाजों ने मेडिकल स्टूडेंट को ठगा

मध्य प्रदेश में ऐसा भी होता है, इंदौर में राह चलती महिला को बंधक बना पढ़ा दिया निकाह

पुलिस ने जब्त किया वाहन

समान थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्माने बताया कि "मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मऊगंज जिले का निवासी अमन पटेल के पास एक स्कॉर्पियो वाहन है, जो चोरी की गई है. अमन पटेल उस गाड़ी की सौदेबाजी करने की नियत से मॉल के पीछे लेकर खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और अमन पटेल को पकड़ लिया. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि स्कॉर्पियो वाहन का कोई दस्तावेज उसके पास नहीं है. आरोपी ने स्वीकारा कि उसने गाड़ी को इंदौर से किराए पर लिया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details