रीवा: नगर निगम वार्ड संख्या 26 के बीजेपी पार्षद ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम अध्यक्ष और महापौर से वास्तु दोष पूजा कराने की मांग की है, जिसके बाद से पार्षद चर्चा में बने हुए हैं. इस वर्ष यहां के दो पार्षदों के आकस्मिक निधन और मौजूदा पार्षद के सड़क हादसे के बाद वेंटिलेटर पर जाने के बाद बीजेपी नेता को नगर निगम में वास्तु दोष होने का शक हो रहा है. उन्होंने वास्तु दोष को दूर करने के लिए अनुष्ठान करने की जरूरत पर जोर दिया है. उनका कहना है कि परिषद भवन बनने के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यह चिंता का विषय है.
पार्षद को इस बात का डर
बीजेपी पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने मीडिया से कहा, " एक वर्ष के अंतराल में वार्ड संख्या 10 के पार्षद वीरेंद्र पटेल और वार्ड क्रमांक 5 के संजू पटेल का आकस्मिक निधन हुआ हो गया है. वर्तमान में वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद दारा सिंह सड़क हादसे के बाद वेंटिलेटर पर है. जबसे नवीन परिषद भवन बना है उसी समय से लेकर लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है. मैंने पत्र के माध्यम से महापौर अजय मिश्रा व नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय से परिषद में वास्तु दोष होने का जिक्र करते हुए पूजा पाठ करवाने के लिए आग्रह किया है."
पूर्व 10 विधायकों की मौत का दिया हवाला
पार्षद ने आगे कहा, " साल 1998- 93 के दरमियान मध्यप्रदेश विधानसभा के तकरीबन 10 विधायकों की भी आकस्मिक मृत्यु हुई थी. इसके बाद उस वक्त के विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी ने विधानसभा में वास्तु दोष की पूजा करवाई थी. हम सनातन धर्म से हैं और अगर इस प्रकार से घटनाएं हो रही हैं, तो हमारे पास शास्त्रों में इसका इलाज और निदान है. हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए."