मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा नगर निगम में वास्तुदोष, दो पार्षर्दों की मौत और एक की हालत बिगड़ने से खलबली - REWA NAGAR NIGAM VASTU DOSH

बीजेपी पार्षद ने नगर निगम अध्यक्ष को पत्र लिखकर नगर निगम में वास्तु दोष पूजा करवाने की मांग की है.

Rewa Municipal Corporation Office
नगर निगम कार्यालय में वास्तु दोष पूजा कराने की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 2:27 PM IST

रीवा: नगर निगम वार्ड संख्या 26 के बीजेपी पार्षद ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम अध्यक्ष और महापौर से वास्तु दोष पूजा कराने की मांग की है, जिसके बाद से पार्षद चर्चा में बने हुए हैं. इस वर्ष यहां के दो पार्षदों के आकस्मिक निधन और मौजूदा पार्षद के सड़क हादसे के बाद वेंटिलेटर पर जाने के बाद बीजेपी नेता को नगर निगम में वास्तु दोष होने का शक हो रहा है. उन्होंने वास्तु दोष को दूर करने के लिए अनुष्ठान करने की जरूरत पर जोर दिया है. उनका कहना है कि परिषद भवन बनने के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यह चिंता का विषय है.

पार्षद को इस बात का डर

बीजेपी पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने मीडिया से कहा, " एक वर्ष के अंतराल में वार्ड संख्या 10 के पार्षद वीरेंद्र पटेल और वार्ड क्रमांक 5 के संजू पटेल का आकस्मिक निधन हुआ हो गया है. वर्तमान में वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद दारा सिंह सड़क हादसे के बाद वेंटिलेटर पर है. जबसे नवीन परिषद भवन बना है उसी समय से लेकर लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है. मैंने पत्र के माध्यम से महापौर अजय मिश्रा व नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय से परिषद में वास्तु दोष होने का जिक्र करते हुए पूजा पाठ करवाने के लिए आग्रह किया है."

नगर निगम कर्यालय में वस्तूदोष पूजा करवाने की मांग (ETV Bharat)

पूर्व 10 विधायकों की मौत का दिया हवाला

पार्षद ने आगे कहा, " साल 1998- 93 के दरमियान मध्यप्रदेश विधानसभा के तकरीबन 10 विधायकों की भी आकस्मिक मृत्यु हुई थी. इसके बाद उस वक्त के विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी ने विधानसभा में वास्तु दोष की पूजा करवाई थी. हम सनातन धर्म से हैं और अगर इस प्रकार से घटनाएं हो रही हैं, तो हमारे पास शास्त्रों में इसका इलाज और निदान है. हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए."

नगर निगम अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने पार्षद के आग्रह पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, " दुखद है कि नई परिषद को दो वर्ष हुआ है और हमारे दो पार्षद साथियों का आकस्मिक निधन हुआ. जबकि एक पार्षद वेंटिलेटर पर है. इसके अलावा एक महिला पार्षद भी अस्वस्थ है. पार्षद का सुझाव आया है कि वास्तु शास्त्र या किसी विद्वान को बुलाकर पूजा पाठ करवाई जाए. सुझाव सही है, जल्द ही इसपर पहल करते हुए पूजा पाठ और आवश्यक अनुष्ठान भी किया जाएगा.''

मंगलवार को नहीं होना चाहिए था भूमिपूजन : महापौर

इस पूरे मामले पर महापौर अजय मिश्रा ने कहा, '' पार्षद द्वारा किया गया आग्रह जायज है. नई बिल्डिंग में संभावना है की कही इसमें वास्तु दोष न हो. इस भवन का भूमिपूजन मंगलवार के दिन किया गया था. मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित है, इस दिन न तो जमीन की रजिस्ट्री होती है और न खरीदी और बेची जाती है. वास्तु दोष के लिए पूजा पाठ करने पर विचार किया जाएगा.''

कुछ गौवंशो को दफन किया गया था

महापौर अजय मिश्रा ने आगे कहा, '' कुछ वर्ष पूर्व इसी परिषद भवन के सामने कुछ गौवंश को दफन किया गया था. इसके चलते भी यहां पर वास्तु दोष होने की संभावना है. इसके समाधान के लिए ही पार्षद ने आग्रह किया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों से चर्चा की जाएगी और उनकी सहमति लेकर विचार किया किया जाएगा. पार्षद के आग्रह को लेकर जरूर विचार किया जाएगा. ''

Last Updated : Dec 27, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details