रीवा: शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा खास पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत कलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा शहर में कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं. सिरमौर चौराहा स्थित यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाईओवर के पिलर पर वाइल्ड लाइफ की सुंदर कलाकृति बनाई गई है. इस कलाकृति के बनाने के बाद यह फ्लाईओवर शहर भर को लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति खूबसूरती का कायल हो रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए खास तैयारी
दरअसल 2025 का स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है. जिसकी तैयारियों में रीवा नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं. स्वच्छता की दृष्टि से रीवा शहर तो पहले से ही चकाचक है, लेकिन शहर सुंदर दिखाई दे इसके लिए यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाईओवर ब्रिज के पिलर पर वाइल्ड लाइफ यानि जंगल से जुड़ी जीती जागती कलाकृति का नायाब नमूना बनाया गया है. जिसकी हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. कलाकारों ने वन्य जीव हिरण के साथ ही नक्कासी का बेजोड़ नमूना भी पेश किया है.
फ्लाईओवर के पिलर में 3D डिजाइन
इस तरह के प्रयोग से शहर की खूबसूरती में चार चांद तो लग ही रहा है. इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से इसको जोड़कर देखा जा रहा है. शहर को सुंदर बनाने के लिए इससे पहले भी कई निर्माण कार्य करवाए गए हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. यहां पर कई ऐसे तलाब थे, जिनका कायाकल्प करके उन्हें बेहद खूबसूरत बनाया गया. वाइल्ड लाइफ की सुंदर तस्वीर बनाने के लिए थ्रीडी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है.