मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में फ्लाइओवर का पिलर दे रहा वाइल्ड लाइफ की झलक, नगर निगम की गजब पहल - REWA FLYOVER PILLAR ARTWORK

रीवा नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियां शुरू कर दी है. फ्लाईओवर के पिलर पर वाइल्ड लाइफ की सुंदर कलाकृति बनाई है.

REWA FLYOVER PILLAR ARTWORK
फ्लाइओवर के पिलर में उकेरी वाइल्ड लाइफ की झलक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:38 PM IST

रीवा: शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा खास पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत कलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा शहर में कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं. सिरमौर चौराहा स्थित यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाईओवर के पिलर पर वाइल्ड लाइफ की सुंदर कलाकृति बनाई गई है. इस कलाकृति के बनाने के बाद यह फ्लाईओवर शहर भर को लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां से गुजरने वाला हर व्यक्ति खूबसूरती का कायल हो रहा है.

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए खास तैयारी

दरअसल 2025 का स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है. जिसकी तैयारियों में रीवा नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं. स्वच्छता की दृष्टि से रीवा शहर तो पहले से ही चकाचक है, लेकिन शहर सुंदर दिखाई दे इसके लिए यमुना प्रसाद शास्त्री फ्लाईओवर ब्रिज के पिलर पर वाइल्ड लाइफ यानि जंगल से जुड़ी जीती जागती कलाकृति का नायाब नमूना बनाया गया है. जिसकी हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. कलाकारों ने वन्य जीव हिरण के साथ ही नक्कासी का बेजोड़ नमूना भी पेश किया है.

रीवा नगर निगम की गजब पहल (ETV Bharat)

फ्लाईओवर के पिलर में 3D डिजाइन

इस तरह के प्रयोग से शहर की खूबसूरती में चार चांद तो लग ही रहा है. इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से इसको जोड़कर देखा जा रहा है. शहर को सुंदर बनाने के लिए इससे पहले भी कई निर्माण कार्य करवाए गए हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. यहां पर कई ऐसे तलाब थे, जिनका कायाकल्प करके उन्हें बेहद खूबसूरत बनाया गया. वाइल्ड लाइफ की सुंदर तस्वीर बनाने के लिए थ्रीडी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है.

9 भागों में बनकर तैयार हुई डिजाइन

फ्लाईओवर के पिलर में बने थ्रीडी डिजाइन को रिलिव्स कल्चर की थीम पर तैयार किया गया है. बता दें कि 30 फीट ऊंचे पिलर के ऊपरी भाग में नक्काशी और निचले भाग में हरे भरे पेड़ बनाए हैं. इस कलाकृति में 14 हिरण, सांप और पानी की लहर को दर्शाया गया है. कलाकृति को पिलर में बनाने से पहले इसके डिजाइन का डाइ तैयार किया गया. इसके बाद 9 भागों में बनकर तैयार हुए थ्रीडी डिजाइन को फ्लाईओवर ब्रिज के पीलर पर एसेंबल किया गया.

नगर निगम कमिश्नर बोले रीवा में हुआ इसका प्रयोग

रीवा नगर निगम के कमिश्नर सौरभ संजय सोनवणे ने बताया, "सौंदर्यीकरण के अंतर्गत फ्लाईओवर के पिलर पर खास प्रकार के डिजाइन का प्रयोग किया गया है. खास कलाकृति के मध्यम सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने का प्रयास किया गया है. इसको लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस कार्य के लिए रीवा नगर निगम को सराहा भी गया है. हमारा प्रयास होगा की अन्य स्थानों पर भी इसका एडॉप्शन करके इसे बनाया जाए. होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के अंतर्गत इसका प्रयोग किया गया है. आगे भी इस तरह के कलाकृति बनाई जाएगी, जिसमें क्षेत्रीय सभ्यता दर्शायी जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details