रीवा: पुलिस ने अंधे कत्ल के राज का पर्दाफाश किया है. बीते दिनों रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 वर्षीय मासूम का शव उसके घर के बगल में ही एक निर्माणाधीन घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने FSL और डॉग स्क्वायड की मदद से कातिल की तलाश शुरू की. 72 घंटे के अंदर पुलिस ने मासूम के कत्ल की गुत्थी को सुलझा दिया. पुलिस ने मृतक मासूम की मां से जब पूछताछ शुरू की तो वह अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई और बेटे को मौत के घाट उतारने की बात कबूल कर ली.
15 जुलाई को हुई थी मासूम की हत्या
रीवा के नष्टिगवां गांव में रहने वाले मृतक की मां ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी, कि उसके घर के बगल में एक निर्माणधान घर है जिसके अंदर उसके 13 वर्षीय बेटे की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, उन्होंने ने वारदात की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत एसडीओपी रूपेंद्र कुमार धुर्वे घटना स्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया और कातिल की तलाश शुरू की गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाए थे साक्ष्य
FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी रूपेंद्र कुमार ध्रुवे के नेतृत्व में पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय और डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक गमछा मिला. टीम ने प्रथम दृष्टया पता लगाया की मासूम की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की गई है.
मासूम की मां ही निकली कातिल
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के लोगों व मृतक की मां से भी पूछताछ की. इस दौरान मृतक की मां ने कई बार अपने बयान बदले. जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया. गहनता से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया और मुन्ना उर्फ जाहिर अली नाम के शख्स की जानकारी दी. पुलिस ने मुन्ना उर्फ जाहिर अली को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो पता चला की दोनों के बीच गहरा प्रेम प्रसंग है.