मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्योटी फॉल पर सेल्फी पोज देते 300 फीट गहरी खाई में नजर आई बीवी, पति ने देखा ऑनकैमरा डेथ - Keoti Waterfall Rewa Accident - KEOTI WATERFALL REWA ACCIDENT

रीवा के क्योटी वाटरफॉल में 300 फीट गहरी खाई में गिरने से महिला की मौत हो गई. 3 माह पहले उसकी शादी हुई थी और अपने पति के साथ उत्तर प्रदेश से यहां घूमने आई थी. तभी फोटोशूट के दौरान हादसा हो गया.

Keoti Waterfall Rewa Accident
क्योटी वाटरफॉल में 300 फीट गहरी खाई में गिरने से महिला की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 5:46 PM IST

रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र में स्थिति क्योटी वाटरफॉल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. हादसे में यहां घूमने आई एक महिला ने अपनी जान गवां दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी पिकनिक के लिए रीवा के क्योटी वाटरफॉल आए थे. इस दौरान वे अपने जिंदगी के कुछ यादगार लम्हे मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे. तभी अचानक पत्नी गहरी खाई में गिर गई.

रीवा में ऑनकैमरा मौत, पोज देते 300 फीट गहरी खाई में गिरी विवाहिता (ETV Bharat)

300 फीट गहरी खाई में गिरी महिला

उत्तर प्रदेश निवासी सौरभ पटेल अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार शाम क्योटी वाटरफॉल पहुंचे थे. यहां पति फोटोशूट कर रहा था, इस दौरान फोटो लेने के चक्कर में पत्नी वाटरफॉल के मुहाने तक पहुंच गई. जब तक पति उसे रोकता अचानक पैर फिसला और महिला 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पति बेसुध हो गया और शोर मचाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग पहुंचे और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें:

सेल्फी ने ली जान, इंदौर में पिकनिक मनाने गया युवक गहरी खाई में गिरा, घंटों बाद मिला शव

दिलकश नजारों वाले खतरे के पिकनिक स्पॉट, छुट्टी में घूमने से पहले जान लें क्यों हो सकता है हादसा

3 माह पहले हुई थी शादी

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया. रेस्क्यू टीम ने शव को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण असफल रही. शनिवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. वहीं, बताया जा रहा है कि महिला की 3 महीने पहले ही सौरभ के साथ शादी हुई थी.

Last Updated : Jul 20, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details