रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र से दो चचेरी बहनों के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों दोनों बहनें अपने घर से जीडीसी कॉलेज रीवा के लिए निकली थी. लेकिन कॉलेज से लौटते समय रहस्यमई ढंग से लापता हो गई. कहा जा रहा है कि कॉलेज से लौटते समय उन दोनों को मंदिर के समीप बैठे हुए देखा गया था. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गुढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई. एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब पुलिस नहीं खोज पाई तो परिजनों ने हताश होकर पुलिस अधिक्षक के कार्यालय पहुंचकर बेटियों को ढूढंने की गुहार लगाई है.
7 दिन बाद भी नहीं कोई सुराग
रेरुआ गांव की रहने वाली दोनों बेटियां बीते 22 अप्रैल से लापता हैं. गुढ़ थाने में गुमसुदगी की शिकायत की गई थी, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना से परेशान परिजन पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचे. डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया की"23 अप्रैल को गुढ़ थाने में पहुंचकर फरियादी रज्जन बसोर ने दो बच्चियों के गुम होने की शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरु की थी. मामले में विवेचना की जा रहीं है." उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों का फोन बंद है, जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: |