रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाने में पदस्थ एक ASI ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी. शेयर किया गया पोस्ट वायरल होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मिली तो उन्होने तत्काल ASI को लाईन हाजिर कर दिया. दरअसल, ASI ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा था कि सासंद जनार्दन मिश्र को वोट देकर भाजपा को पुनः विजयी बनाएं.
थाने में पादस्थ ASI बने बीजेपी के प्रचारक
सेमरिया थाने में पदस्थ इस ASI का नाम पीएन सतनामी बताया गया है. वायरल हुए पोस्ट में ASI ने रीवा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में एक पोस्ट शेयर कर दिया. जिसमें लिखा था कि, "बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदान जरुर करें और जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को पुनः विजयी बनाएं" पीएन सतनामी के द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस पोस्ट की जानकारी पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह तक जा पहुंची. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सेमरिया थाने में पदस्थ ASI को लाईन हाजिर कर दिया.
ये भी पढ़ें: |