मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौत के कुंए में समाई दो जिंदगी, गाय को बचाने गया मालिक नहीं लौटा वापस, जाने पूरा मामला - Rewa well took two lives

रीवा जिले के सुगाही थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में गाय के साथ गाय मालिक की भी मौत हो गई. दोनों मौतों से गांव में मातम पसर गया है. गाय मालिक की मौत के बाद गांव के लोग तरह तरह की बातें कह रहे हैं.

REWA WELL TOOK TWO LIVES
रीवा में कुएं में गिरी गाय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:20 PM IST

रीवा।जिले के सुगाही थाना क्षेत्र से अंतर्गत जवा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है. इस हादसे में एक गाय गहरे कुंए में जा गिरी. जिसके बाद गाय को बचाने के लिए गाय का मालिक भी कुएं में कूद गया और वहीं दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और SDERF की टीम घटना स्थल पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से गाय और उसके पालक को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना से गांव में मातम पसर गया है.

रीवा में कुएं में गाय व एक व्यक्ति की हुई मौत (ETV Bharat)

रीवा के जवा में दर्दनाक हादसा

दिल दहला देने वाली घटना सुहागी थाना क्षेत्र के जवा ग्राम अंतर्गत टिकुरी गांव की है. यहां 55 वर्षीय ददन नापित की गाय गुरुवार की देर रात अचानक घर के पास बने कुएं में जा गिरी, तभी पड़ोस में रहने वाले जय प्रकाश को गाय के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जय प्रकाश कुशवाहा दौड़कर कुएं के पास गए तो उन्होंने देखा कि कुएं में गाय पड़ी हुई है. जो की ददन नापित की गाय है. जय प्रकाश ने ददन को इस बारे में सूचना दी. देखते ही देखते ग्रामीण कुएं के पास एकत्रित हो गए रात होने के कारण ग्रामीणों ने किसी को कुएं में नहीं उतरने दिया. सुबह होते ही ददन नापित गाय को बचाने के लिए कुएं में उतर गया.

गाय को बचाने कुएं में उतरा अधेड़ हुई मौत

गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे ददन नापित ने जब कुछ देर बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. तब तक कुएं में गाय और गाय के पालक ददन नापित दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDERF की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

यहां पढ़ें...

सूखे कुएं ने खोली कलयुगी पत्नी की काली करतूत, आशिक के साथ मिलकर पति की कर दी थी हत्या

कुएं में उतरकर पंप सुधारने का कार्य कर रहे 2 सगे भाइयों की मौत

शव की जांच में जुटी पुलिस

एडीशनल एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि जवा के टिकुरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में एक गाय कुएं में गिर गई थी. जिसे बचाने के लिए उसका मालिक कुएं में उतरा था और वहीं दोनों की मौत हो गई. गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया है, जबकि मृतक ददन नापित के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details