रीवा।जिले के सुगाही थाना क्षेत्र से अंतर्गत जवा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है. इस हादसे में एक गाय गहरे कुंए में जा गिरी. जिसके बाद गाय को बचाने के लिए गाय का मालिक भी कुएं में कूद गया और वहीं दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और SDERF की टीम घटना स्थल पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से गाय और उसके पालक को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना से गांव में मातम पसर गया है.
रीवा के जवा में दर्दनाक हादसा
दिल दहला देने वाली घटना सुहागी थाना क्षेत्र के जवा ग्राम अंतर्गत टिकुरी गांव की है. यहां 55 वर्षीय ददन नापित की गाय गुरुवार की देर रात अचानक घर के पास बने कुएं में जा गिरी, तभी पड़ोस में रहने वाले जय प्रकाश को गाय के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जय प्रकाश कुशवाहा दौड़कर कुएं के पास गए तो उन्होंने देखा कि कुएं में गाय पड़ी हुई है. जो की ददन नापित की गाय है. जय प्रकाश ने ददन को इस बारे में सूचना दी. देखते ही देखते ग्रामीण कुएं के पास एकत्रित हो गए रात होने के कारण ग्रामीणों ने किसी को कुएं में नहीं उतरने दिया. सुबह होते ही ददन नापित गाय को बचाने के लिए कुएं में उतर गया.
गाय को बचाने कुएं में उतरा अधेड़ हुई मौत
गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे ददन नापित ने जब कुछ देर बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. तब तक कुएं में गाय और गाय के पालक ददन नापित दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDERF की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.