लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को परिवहन विभाग के सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की समीक्षा की गयी. इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब और वालेंटियर्स के माध्यम से नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने, हाईवे पर अवैध कट बंद करने सहित सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गए. ये निर्देश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने जारी किए.
एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई के मार्गों पर चिन्हित कुल 3504 जंक्शन में से 150 जंक्शनों पर ट्रैफिक बेहतर बनाने के लिए काम किया जाना है. टोल प्लाजा पर चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. टैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जा रहे हैं. इस पर प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने एनएचएआई को शेष 150 जंक्शनों पर सुधारात्मक कार्य करने, अवैध कट बंद कर चेतावनी बोर्ड लगाने, टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग रोकने की कवायद करने को कहा.
वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी और व्यावसायिक वाहन चालकों का रोजाना अभियान चलाकर नेत्र व स्वास्थ्य जांच कराने को कहा. उच्च और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स के जरिए चौराहों, मलिन बस्तियों और गांवों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.