दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के अस्पतालों में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे सेवानिवृत्त जवान, 47 की हुई तैनाती - Ghaziabad Hospital Security - GHAZIABAD HOSPITAL SECURITY

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अस्पतालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को दी गई है. यहां के तीन बड़े अस्पतालों और दो सीएचसी में 47 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. गाजियाबाद के अस्पतालों में हर रोज हजारों मरीज पहुंचते हैं, इनकी सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

ncr news
गाजियाबाद के अस्पतालों में सुरक्षा (Animated)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 6:34 PM IST

गाजियाबाद के अस्पतालों में सुरक्षा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ हुई बर्बरता पूर्व घटना के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला. डॉक्टर ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान अस्पतालों और डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. गाजियाबाद के सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को अब और पुख्ता किया गया है. गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में सेवानिवृत्त जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. सरकारी अस्पतालों में सेवानिवृत्त जवानों की तैनाती की गई है.

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल और महिला अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में ओपीडी में मरीज पहुंचते हैं. कई बार अस्पतालों में भारी भीड़ के चलते अव्यवस्था भी देखने को मिलती है. सरकारी अस्पतालों में बीते कई महीनो में मारपीट समेत करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल में अस्पताल से बच्चा गायब होने का मामला भी सामने आया था.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के मुताबिक, एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के अंतर्गत पूर्व में अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्डों को रखने के निर्देश दिए गए थे. पूर्व सैनिक सैनिक कल्याण निगम द्वारा 47 सुरक्षा गार्ड (सेवानिवृत्त जवान) उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें महिला और पुरुष गार्ड मौजूद हैं. अस्पतालों द्वारा दी गई आवश्यकता अनुसार सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है. एमएमजी अस्पताल में 17, संयुक्त अस्पताल में 10, जिला महिला चिकित्सालय में 10, सीएचसी लोनी और मुरादनगर में पांच-पांच गार्ड्स उपलब्ध कराए हैं. सभी को तैनाती से पहले ब्रीफिंग दी गई है. एक सितंबर से तैनाती हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल 47 सेवानिवृत्ति जवानों की तैनाती की गई है. शुरुआती 2 दिनों में सकारात्मक फीडबैक देखने को मिला है. यदि भविष्य में और सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की आवश्यकता होगी तो इस पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:जंतर मंतर पर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, बोले- कोलकाता की घटना में न्याय मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: महिला आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ेगी बीजेपी, TMC भी करेगी विरोध-प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details