उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गले में मेडल लटकाकर सड़क पर बैठा रिटायर्ड फौजी, बंदूक थामे पत्नी भी रही साथ, बोला- वर्दी वाले गुंडों से चाहिए निजात - Retired soldier sitting on strike

मेरठ में रिटायर्ड फौजी ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. हाथ में बंदूक थामे पत्नी भी साथ रही.

धरने पर पत्नी के साथ बैठा रिटायर्ड फौजी.
धरने पर पत्नी के साथ बैठा रिटायर्ड फौजी. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:44 PM IST

मेरठ में रिटायर्ड फौजी ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. (ETV BHARAT)

मेरठ :17 साल तक सेना में नौकरी, 5 मेडल हासिल करने के बाद रिटायर्ड हुए फौजी को इंसाफ के लिए सड़क पर धरना देना पड़ा. उसके साथ हाथ में बंदूक लिए पत्नी भी रही. एसएसपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड फौजी ने पुलिस पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाए. कहा कि इन वर्दी वाले गुंडों से निजात चाहिए. बेटा आईसीयू में भर्ती है. उसकी कोई नहीं सुन रहा है.

खरखोदा के गांव केली निवासी वीरेंद्र सिंह का कहना था कि कि उसके बेटे नीतीश की दो शादी हुई. आपसी विवाद चल रहा है. रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि थाना खरखोदा पुलिस उसका उत्पीड़न कर रही है. उसके बेटे नीतीश पर तीन बार जानलेवा हमला हुआ. अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि उनका बेटा नीतीश अस्पताल में भर्ती है.

वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि वह 17 साल सेना में नौकरी करते हुए रिटायर्ड हुआ. 5 मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है, लेकिन वर्दी वाले उसकी भी इज्जत नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते रिटायर्ड फौजी ने एसएसपी कार्यालय पहुं कर हंगामा शुरू कर दिया और ओर गले में मेडल पहन, हाथ में काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगा. वह बार-बार यही कहता रहा कि वर्दी वाले गुंडे मिले हुए हैं. उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस नहीं सुन रही है.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना खरखोदा को जांच के आदेश दिये जा चुके है जल्द इस मामले मे कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में कोचिंग पढ़ाने वाली शिक्षिका को छात्र ने गोली मारी, हालत गंभीर - Firing On Teacher In Bijnor

ABOUT THE AUTHOR

...view details