झुंझुनू: करीब 10 दिन पहले रिटायर्ड फौजी से हुई साढे़ 5 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा है. थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि इस मामले में गंगापुरसिटी खरेड़ा निवासी तेजाराम उर्फ तेजा और अखवाड़ा सेहतपुर करौली निवासी रमेश पुत्र बत्तुलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गत 26 अक्टूबर की रात हाउसिंग बोर्ड निवासी रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश पुत्र हनुमाना राम का शहर से अपहरण कर लिया था. उससे जमकर मारपीट की थी. आरोपी पीड़ित से 5.50 लाख रुपए लूट मण्ड्रेला रोड़ पर अचेत अवस्था में पटक गए थे. जिसको गंभीर हालात में जयपुर रैफर करना पड़ा था.
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर डबल पैसे करने का झांसा देकर ठगने का काम करते हैं. रिटायर्ड फौजी को भी पैसे डबल करने का झांसा दिया था. उसके घर पर पूजा-पाठ की थी. फिर कहा कि साढ़े 5 लाख के डबल करने के लिए श्मशान घाट में और पूजा-पाठ करनी होगी. इस तरह आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गए. वहां श्मशान घाट में पूजा-पाठ करने का ढोंग रचा. जैसे ही पूजा-पाठ खत्म हुई, रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर पैसे लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे.