उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड सैनिक ने गंवाई जीवनभर की कमाई; बनारस एयरपोर्ट की पार्किंग का टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठगे 26 लाख - FARAUD IN VARANASI

रिटायर्ड सैनिक को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने रुपए मांगे, इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.

Etv Bharat
वाराणसी में रिटार्यड सैनिक से 26 लाख 61 हज़ार रुपये की ठगी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 12:37 PM IST

वाराणसी: काशीनगरी वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 लाख 61 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस बाबत शिवपुर थाने में तहरीर देकर जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जालसाजों ने बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का रीजनल मैनेजर और प्रॉपर्टी डीलर बताकर रिटायर्ड सैनिक से ठगी की.

दरअसल बिहार के आरा जिले के रामपुर गांव के रहने वाले चंदन कुमार सिंह वर्तमान में नारायणपुर, भोजूबीर में किराए पर रहते हैं. सेना में कई साल नौकरी के बाद पिछले साल ही रिटायर हुए तो बनारस में आकर बस गए. उनका परिवार पहले से बनारस में किराए पर ही रहता है.

चन्दन कुमार सिंह के अनुसार वे रिटायरमेन्ट के पैसे से कुछ बिजनेस करना चाहते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात शकुंतलम अपार्टमेन्ट, शिवपुर निवासी अंकित कुमार सिंह से हुई जो खुद को प्रापर्टी डीलर व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया वाराणसी का रीजनल मैनेजर बताता था.

उसने मुझसे जमीन में और एयरपोर्ट पार्किंग के टेंडर में पैसा लगाने के लिए कहा. वह अंकित सिंह के झांसे में आ गए. इसके बाद अंकित सिंह व उनके दो तीन साथी द्वारा एक जमीन का फर्जी एग्रीमेन्ट तैयार कराया गया. जिसके बाबत मैंने अंकित कुमार सिंह को अलग-अलग तिथि में तीन चेक जरिए 17 लाख 11 हजार रुपए दिए.

वहीं, इसके बाद एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी का पार्किंग का टेंडर दिलाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार कर मुझसे 9 लाख 50 हजार लिए गए. जब कुछ दिन बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट गए तो पता लगा कि उनके नाम से पार्किंग का कोई टेंडर ही नहीं है. ऐसे ही जमीन की रजिस्ट्री का मामला भी फर्जी निकला.

चंदन कुमार सिंह ने जब रुपए मांगे तो अंकित कुमार सिंह पहले तो टाल मटोल करता रहा और बाद में उसने रुपए देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल शिवपुर थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःदुधवा नेशनल पार्क से आया रोमांचित करने वाला VIDEO; दिखी बाघिन की ममता, जबड़े में दबाकर बच्चों को कराई रोड क्रॉस

ABOUT THE AUTHOR

...view details