फतेहाबाद:हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में पुलिस विभाग से सेवानिवृत सिरसा निवासी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि समैन क्षेत्र के पिरथला गांव में दोपहर बाद जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे और ईंटों से हमला किया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
दो पक्षों में जमीनी विवाद: हमले में मृतक की पत्नी समेत दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. घायलों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विवाद में ओमप्रकाश की तरफ से फायरिंग की गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने वहां खड़ी उनकी तीन गाड़ियों को तोड़ दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.
परिवार में चल रहा है जमीनी विवाद: मिली जानकारी के मुताबिक, पिरथला गांव की रोशनी देवी की शादी राजस्थान के गांव झांसल निवासी ओमप्रकाश से हुई है. फिलहाल उसका परिवार सिरसा में रहता है. रोशनी के पिता की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. रोशनी के तीन भाई थे, उनकी भी सात साल पहले मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि रोशनी देवी और उसकी बहन को उनके पिता से विरासत में उनके हिस्से की जमीन मिली थी. उसके बाद रोशनी ने अपनी बहन का हिस्सा भी खरीद लिया था. इस जमीन में से करीब सवा चार एकड़ जमीन पिरथला से टोहाना की तरफ आने वाली सड़क के साथ लगती है.
सिरसा से फतेहाबाद पहुंचे थे 50 लोग: इस जमीन पर रोशनी देवी के परिवार का सदस्य कमल कई सालों से खेती कर रहा है. इसी जमीन को लेकर रोशनी देवी व कमल के बीच पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच कई बार पंचायत भी हो चुकी थी. लेकिन सुलह नहीं हो पाई. जिसके चलते बुधवार को रोशनी के पति ओमप्रकाश व परिवार के करीब 50 लोग गाड़ियों में सवार होकर पिरथला आए थे और इस सवा चार एकड़ की जमीन को कब्जाने का प्रयास करने लगे.