गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी एक मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. पीड़िता के पिता ने गुमला थाना में लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज, जांच शुरू
पीड़िता के पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी बेटी रेप के बाद गर्भवती हो गई है. पिता ने बताया है कि बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि गांव के ही एक युवक काफी दिनों से मिठाई और पैसा का प्रलोभन देकर ले जाता था और गांव से दूर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करता था.
गांव में मामले को लेकर हुई थी बैठक
मामला उजागर होने के बाद मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक हुई थी. जिसमें थाना को सूचित करते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है.