खूंटी: जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्रशासन सजग नजर आ रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेरवाघाघ वॉटरफॉल में व्यापक विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस प्राकृतिक रूप से समृद्ध व मनमोहक स्थल को पर्यटकों के लिए बेहतर आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. वहीं, पंचघाघ फॉल के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार है. नए साल से पंचघाघ भी सुविधाओं से लैस होगा.
तमाम सुविधाओं से लैस होगा पेरवाघाघ फॉल
पेरवाघाघ जलप्रपात का दिन में घूमने के बाद रात्रि विश्राम के इच्छुक पर्यटकों के लिए नाइट स्टे गेस्ट हाउस का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन कर रहा है. सुरक्षित सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है. पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार और नदी पार करने के लिए ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन और आरामदायक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट, समुचित पार्किंग व्यवस्था भी कराई जाएगी.
पर्यटन विभाग द्वारा पेरवाघाघ में बंबू, कॉटेज व सुरक्षा उपकरण के साथ नाव की भी व्यवस्था की जाएगी. करीब आठ करोड़ की लागत वाली इस निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य पेरवाघाघ जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
नए साल से पंचघाघ का दिखेगा बदला स्वरूप
उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि पेरवाघाघ जलप्रपात को एक पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक स्थल बनाया जाए. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस स्थान की स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग करें. जिला प्रशासन की योजना में पंचघाघ की भी सौंदर्यीकरण करने की योजना है. करीब पांच करोड़ की लागत से यहां अनेक सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा. इसमें शौचालय, चेंजिंग रूम से लेकर रेस्टोरेंट भी शामिल होगा.
इसके अलावा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां बंबू गैजेबो बनाने की योजना भी जिला प्रशासन ने की है, जिसके लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. उपायुक्त ने बताया कि नए साल में पंचघाघ का सौंदर्यीकरण शुरू हो जाएगा. जबकि पेरवाघाघ साल 2025 के अक्टूबर महीने से नए लुक में नजर आने लगेगा. पर्यटक पेरवाघाघ में नाईट स्टे कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की भी खास व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर
ये भी पढ़ें: होशियार! मस्ती के साथ सावधानी भी है जरूरी, रांची के जलप्रपात हो चुके हैं खतरनाक, जिम्मेदार कौन