पलामू: लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 10 पुलिस अधिकारी एवं जवानों को सम्मानित किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से पलामू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र भेजा गया है. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को एक समारोह में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुलिस मुख्यालय के तरफ से मिले प्रशस्ति पत्र को सौंपा है.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रशस्ति पत्र पलामू के एएसपी राकेश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, राजेश यादव, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार, एएसआई राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, सौरव कुमार, विनय पांडेय, आईआरबी 10 के सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौधरी को दिया गया है. सम्मानित किए गए सभी पुलिसक अधिकारियों ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव पर पलामू में बेहतर कार्य किया था.
तीन दशक बाद पलामू में चुनाव में नहीं हुई कोई हिंसा
तीन दशक बाद पलामू में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कोई नक्सली हिंसा नहीं हुई. पूरे चुनाव अभियान का नेतृत्व एसपी रीष्मा रमेशन ने किया. पलामू में किसी भी तरह का चुनाव कराना एक चुनौती रहा है. 2019 तक के चुनावों में नक्सली हिंसा का रिकॉर्ड रहा है. 2024 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव पहला ऐसा चुनाव है, जब नक्सली हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है.