हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए खुशखबरी! सरकारी क्षेत्र में 30 हजार पद सृजित, इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, 21 पोस्ट कोड के जल्द आएंगे रिजल्ट - Himachal Govt Sector Vacancy

Jobs Recruitment In Himachal: हिमाचल में सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में 30 हजार पद सृजित किए हैं. इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, 21 पोस्ट कोड के रिजल्ट जल्द आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में सरकारी भर्ती
हिमाचल में सरकारी भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 4:43 PM IST

शिमला:हिमाचल में अब विभिन्न विभागों में जल्द ही नौकरी मिलेगी. प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को विभिन्न श्रेणियों के 21 पोस्ट कोड के परिणाम घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में 30 हजार पद सृजित किए गए हैं. इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है. भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में सरकारी क्षेत्र में केवल 20 हजार नौकरियां सृजित की गई, जिनमें से अधिकतर कानूनी दांव पेंच में फंस गई.

सीएम सुक्खू ने कहा कि आयोग फॉरेंसिक सेवाएं विभाग में लैब असिस्टेंट (बायो एंड सीरोलॉजी) (पोस्ट कोड 961), भू-रिकॉर्ड विभाग में असिस्टेंट कम्प्यूटर प्रोग्रामर (पोस्ट कोड 966), तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण विभाग में हॉस्टल अधीक्षक एवं पीटीआई (पोस्ट कोड 968), खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में इंस्पेक्टर लीगल मेटीरियोलॉजी (पोस्ट कोड 969), मत्स्य विभाग में मत्स्य अधिकारी (पोस्ट कोड 978) और मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग में कॉपी होल्डर (पोस्ट कोड 982) के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.

सीएम ने कहा धर्मशाला नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 986), हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम में असिस्टेंट केमिस्ट (पोस्ट कोड 987), वर्कशॉप इंस्पेक्टर (वेल्डिंग) (पोस्ट कोड 991), वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पैटर्न मेकिंग) (पोस्ट कोड 992), वर्कशॉप प्रशिक्षक (मशीनिस्ट) (पोस्ट कोड 993), मनोवैज्ञानिक एवं पुनर्वास अधिकारी (पोस्ट कोड 994), तकनीकी शिक्षा में वर्कशॉप प्रशिक्षक (पोस्ट कोड 997) के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.

सरकारी क्षेत्र में 30 हजार नौकरियों का अवसर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड में आशुटंकक (पोस्ट कोड 995), हिमाचल पथ परिवहन निगम में जेओए (अकाउंट्स) (पोस्ट कोड 996), विधि अधिकारी (पोस्ट कोड 999), तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर जेओए (आईटी) (पोस्ट कोड 1000), हिमाचल प्रदेश मानव अधिकार आयोग में कनिष्ठ आशुलिपिक (पोस्ट कोड 1001), सहकारिता विभाग में किन्नौर जिला सहकारी विपणन एवं संघ लिमिटेड टापरी में सचिव (पोस्ट कोड 1002), जेई (आरकियोलॉजी) (पोस्ट कोड 1004) और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में प्रिज़र्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कोड 1006) के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में हुए ये बदलाव, जानिए ग्राउंड-हाईट और NCC के मिलेंगे कितने नंबर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details