बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 साल बाद आयुष चिकित्सकों का रिजल्ट जारी, 2901 अभ्यर्थी सफल - आयुष चिकित्सकों का रिजल्ट जारी

Result Of Ayush Doctors Released:बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा लगभग चार साल के इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए होनेवाले आयुष चिकित्सकों का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि 2020 में 3270 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. जिसमें आज 2901 सीटों के लिए परिणाम प्रकाशित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 11:04 PM IST

पटना:बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से सितंबर 2020 में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष फिजिशियन समेत 3270 पदों पर वेकैंसी निकली थी. इस परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया है. इस परीक्षा में कुल 2901 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. दिव्यांग कोटि के अंतर्गत अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 90 रिक्तियां फिलहाल रिक्त रखी गई है.

आयुष चिकित्सकों का रिजल्ट जारी:बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी के 1502 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें से 1328 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. वहीं आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक 126 पदों के लिए वैकेंसी था. जिसमें से 122 का रिजल्ट जारी किया गया है. आयुष चिकित्सक के विभिन्न पदों का परिणाम आज प्रकाशित कर दिया गया है. कुल 2901 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. 3270 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था.

यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी 461 का आया परिणाम:होम्योपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी के 894 पदों के लिए वैकेंसी था. जिसमें 877 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. आयुष फिजिशियन होम्योपैथी के 76 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें से 74 का चयन कर रिजल्ट जारी किया गया है. यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी के 622 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें 461 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.

दिव्यांग के 90 पद पर नहीं हुई वैकेंसी:आयुष फिजिशियन यूनानी के लिए 50 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें से 39 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. दिव्यांग कोटे के अंतर्गत अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 90 रिक्तियां फिलहाल रिक्त रखी गई है. वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कोटी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 279 पदों को रिक्त रखा गया है. इस प्रकार कुल 369 पदों को अभी रिक्त रखा गया है.

ये भी पढ़ें

BPSC ने SC-ST शिक्षक और हेडमास्टर का पूरक रिजल्ट किया जारी, 709 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

11 और 12वीं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 21 विषयों में 30327 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details