पटना:बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से सितंबर 2020 में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष फिजिशियन समेत 3270 पदों पर वेकैंसी निकली थी. इस परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया है. इस परीक्षा में कुल 2901 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. दिव्यांग कोटि के अंतर्गत अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 90 रिक्तियां फिलहाल रिक्त रखी गई है.
आयुष चिकित्सकों का रिजल्ट जारी:बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी के 1502 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसमें से 1328 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. वहीं आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक 126 पदों के लिए वैकेंसी था. जिसमें से 122 का रिजल्ट जारी किया गया है. आयुष चिकित्सक के विभिन्न पदों का परिणाम आज प्रकाशित कर दिया गया है. कुल 2901 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. 3270 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था.
यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी 461 का आया परिणाम:होम्योपैथिक चिकित्सा पदाधिकारी के 894 पदों के लिए वैकेंसी था. जिसमें 877 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. आयुष फिजिशियन होम्योपैथी के 76 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें से 74 का चयन कर रिजल्ट जारी किया गया है. यूनानी चिकित्सा पदाधिकारी के 622 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें 461 चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.