बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज आ सकता है BPSC का फाइनल रिजल्ट, 475 पदों के लिए हुआ था एग्जाम - 69TH BPSC FINAL RESULT

आज बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी होने की संभावना है. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.

69th BPSC Final Result
69वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 9:55 AM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोगकी 69वीं का फाइनल रिजल्ट आज मंगलवार को आयोग जारी कर सकता है. राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर वैकेंसी के लिए मेंस परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए. अक्टूबर महीने की समाप्ति तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई है और रिजल्ट भी तैयार कर लिया गया है.

आज आएगा 69वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट:बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी करने का लक्ष्य रखा था. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. आज से अगले 2 दिनों के बीच कभी भी बिहार लोक सेवा आयोग रिजल्ट जारी कर सकता है.

कैसे देखें बीपीएससी का रिजल्ट?:फाइनल रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अभ्यर्थी यहां रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जिस पद के लिए अप्लाई किए हैं, उसे ओपन करके चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट का पीडीएफ ओपन हो जाएगा. जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बीपीएससी 69वीं मेंस का रिजल्ट जारी, कुल 1295 अभ्यर्थी हुए सफल, 4480 हुए थे परीक्षा में शामिल - BPSC 69th Mains Result

ABOUT THE AUTHOR

...view details