नई दिल्ली:दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में रेस्टोरेंट-फूड आउटलेट्स अब 24 घंटे खुले रहेंगे. राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरोसिटी में फ़ूड आउटलेट्स और रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे संचालन की अनुमति दी जाएगी. इस प्रस्ताव को सीएम आतिशी से मंजूरी मिल गई है. यह कदम दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
वर्तमान में, दिल्ली एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. ऐसे में यहां राजस्व बढ़ाने की बहुत सी संभावनाएं है. दिल्ली सरकार के इस निर्णय के बाद लाइसेंस फीस के ज़रिए राजस्व में वृद्धि देखने को मिलेगी. इस बाबत प्रस्ताव दिया गया था कि एयरोसिटी में स्थित रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी जाए, जिससे सरकार का राजस्व बढ़ सके. अब इस प्रस्ताव की सीएम से मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि, गुरुग्राम में रेस्तरां को अतिरिक्त शुल्क के बदले देर तक खुला रखने की अनुमति है, जिससे वहां का राजस्व बढ़ा है. साथ ही एयरोसिटी में मौजूदा कुछ 4-स्टार और उससे ऊपर के होटल पहले से ही 24 घंटे खुले रहते हैं. इसी तर्ज पर राजस्व बढ़ाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट स्थित एयरोसिटी में फ़ूड आउटलेट्स -रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने की तैयारी चल रही है. एयरोसिटी क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखने से न केवल पर्यटकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
गौरतलब है कि, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के उन व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है, जहां पर्यटन का भाड़ी संख्या में आना जाना लगा रहता है. इसी के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाया गया है. अब सीएम आतिशी ने एयरोसिटी से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें यहां के रेस्टोरेंट को चौबीसों घंटे खोलने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें:
- Delhi: बसों में महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद लगता है डर!, 45% बस से नहीं करतीं सफर, रिपोर्ट में खुलासा
- Delhi: दिल्ली में 111 दुकानें 24 घंटे खुलेंगी! सरकार की मंजूरी, अब फाइल LG के पास