रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल बाड़मेर. जिले में होटल मालिक ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए पैसों से भरा बैग वापस कर दिया. वर्तमान में जहां कोई किसी का भरोसा नहीं करता, जहां ईमानदारी की चमक फीकी पड़ती जा रही है और चोरी लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. वहीं बाड़मेर के रहने वाले रेस्टोरेंट मालिक सलमान का पैसों से भरा बैग देखकर मन नहीं डोला. बल्कि, उन्होंने वो पैसा लौटाने का फैसला लिया. रेस्टोरेंट मालिक की ईमानदारी के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
शहर के के सूजा बाखासर गांव निवासी हाजी शाले मोहम्मद और उनके परिवार के कुछ सदस्य शादी की खरीददारी के लिए बाड़मेर आए थे. इसी दौरान शहर के सांवरिया रेस्टोरेंट में गए और चाय नाश्ता करने के बाद रेस्टोरेंट से बाजार की तरफ चल पड़े. इस बीच वह अपना बैग रेस्टोरेंट में ही भूल गए. रेस्टोरेंट में काम कर रहे स्टाफ घेवर देवासी को यह बैग मिला. इधर दूसरी ओर हाजी शाले मोहम्मद और उनके परिवार के सदस्य बैग खोने से परेशान हो गए. उन्हें बैग न मिलने का पूरा विश्वास हो गया था. इधर-उधर खूब तलाश करने के बाद वह थक हारकर वापस रेस्टोरेंट पर पहुंचे. यहाँ रेस्टोरेंट के मालिक ने जाँच पड़ताल के बाद 5 लाख रुपयों से भरा बैग उन लोगों को वापस लौटा दिया.
पढ़ें: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल! सड़क पर मिले पौने 2 लाख रुपए से भरे बैग को पुलिस को सौंपा
ईमानदारी की मिसाल:सलमान ने बताया कि रेस्टोरेंट में काम कर रहे स्टाफ घेवर देवासी को ये एक बैग मिला था, जिसे देखने पर पता चला कि उसमें लाखो रुपए है. इसके बाद बैग को लेकर उन्होंने सुरक्षित रख दिया. सलमान ने बताया कि बताया कि थोड़ी देर बाद कुछ लोग बैग को तलाशते हुए होटल पहुंचे. जांच पड़ताल के उन्होंने रुपए से भरा बैग असल मालिक को लौटा दिया. सलमान ने बताया कि रमजान का पाक महीने में यह पुण्य का कार्य करने का मौका मिला है. सलमान ने कहा कि हाजी शाले मोहम्मद ओर उनके परिवार को खुश देखकर हमें भी बहुत खुशी महसूस हो रही है.
5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया:रफीक खान ने बताया कि शादी की खरीदारी को लेकर इधर-उधर से जमा करके हाजी शाले मोहम्मद के साथ हम सब परिवार के लोगो 5 लाख रुपए एक बैग के लेकर बाड़मेर बाजार आये थे. चाय नाश्ता करने के लिए एक रेस्टोरेंट में गए थे और बातों बातों में बैग वहीं छोड़कर बाजार निकल गए. बाजार जाकर देखा तो बैग हमारे पास नहीं था. इधर उधर बैग को खूब ढूंढा आखिर में वापस रेस्टोरेंट में आए तब इसके मालिक ने हमें पूछताछ की और उसके बाद हमें बाग लौटा दिया. इस बात की हमें बेहद खुशी है. हम लोग का जिंदगीभर इस रेस्टोरेंट के मालिक के शुक्रगुजार रहेंगे क्योंकि यह राशि बहुत बड़ी थी अगर किसी और के हाथ लगती तो शायद हमें यह पैसे वापस नहीं मिलते.