जयपुर. प्रदेश की भजन लाल सरकार ने गुरुवार आधी रात के बाद 24 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण की एक और लिस्ट जारी की है, जबकि 2 IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. तीन दिन पहले जारी हुई लिस्ट में संशोधन किया गया है. चित्तौड़गढ़ से पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम पद पर स्थानांतरित किए गए डॉक्टर राजन दुष्यंत को अब एसपी भीलवाड़ा लगाया गया है. आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर भेजा गया है, जबकि बतौर एसपी सीकर भेजे गए राममूर्ति जोशी की जगह भुवन भूषण यादव लेंगे. जालौर, सिरोही, झुंझुनू और डूंगरपुर सहित कई नए बने जिलों को भी नए एसपी मिले हैं.
इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सेकंड जयपुर, विपिन कुमार पांडे को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवाएं जयपुर, भूपेंद्र साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग जयपुर, जय नारायण को महान निरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर, अजय सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसएसबी जोधपुर, अनिल कुमार को उपमहाद्राक्षक पुलिस भारतीयों पदोन्नति बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक सीकर, राजेंद्र दुष्यंत को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, शंकर शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.