रायपुर :छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में 5 महापौर सीट महिला के लिए आरक्षित रहेगी. रायपुर में सामान्य वर्ग की महिला मेयर का चुनाव लड़ेगी. रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की पहली प्रक्रिया पूरी हुई है.
1.रायपुर- सामान्य महिला
2.बीरगांव-सामान्य महिला
3.दुर्ग- ओबीसी महिला
4.भिलाई-OBC
5.भिलाई चरौदा-OBC
6.बिलासपुर-OBC
7.कोरबा-सामान्य महिला
8.धमतरी-सामान्य
9.रायगढ़ - SC
10.अम्बिकापुर ST
11.रिसाली-SC महिला
12.चिरमिरी- सामान्य
13.जगदलपुर-सामान्य
14. राजनांदगांव -सामान्य
लोगों की इच्छा हुई पूरी :आरक्षण प्रक्रिया के बाद नगर निगम रायपुर की पूर्व नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने खुशी जाहिर की. मीनल ने कहा कि जिस चीज को शिद्दत से चाहो उसे मिलने पूरी प्रकृति और कायनात जुट जाती है.आज भी ऐसा देखने को मिला. मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की जनता की इच्छा थी कि इस बार रायपुर को महिला महापौर मिले. ईश्वर की कृपा से और सभी की दुआओं से जल्द ही रायपुर को एक महिला महापौर मिलेगी. मीनल चौबे ने कहा कि मुझसे ज्यादा लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की महिला महापौर बने और लोगों की दुआओं का असर है.पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया था, मुझे निगम में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व दिया था. मेरे अनुभव का लाभ मुझे मिलेगा. ऐसा मुझे लगता है.बाकी पार्टी संगठन का जो भी निर्णय होगा ,वह मुझे मंजूर है.
महिलाओं के दुख दर्द को हर कोई नहीं समझ पता है.यदि महिला महापौर बनेगी,तो महिला सशक्त बनेगी, महिलाओं की बहुत सारी समस्याएं है, वह समस्या दूर होगी. मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले समय में जीरो परसेंट भ्रष्टाचार के साथ नगर निगम रायपुर में महापौर भारतीय जनता पार्टी का होगा, वह भी एक महिला होगी-मीनल चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष निगम
वहीं छत्तीसगढ़ की 54 नगर पालिकाओं में 18 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई हैं. आईए देखते हैं नगरपालिका की आरक्षण के बाद कैसी बनी है तस्वीर
54 नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए महिला वर्ग सीटें
एससी - 3
एसटी - 2
ओबीसी - 4
सामान्य महिला - 9
54 नगर पालिका में अध्यक्षों का आरक्षण
अनुसूचित जाति
1. अभनपुर
2. मंदिरहसौद
3. बागबाहरा
4. सारंगढ़
5. डोंगरगढ़
6. जांजगीर-नैला (महिला)
7. अकलतरा (महिला)
8. पंडरिया (महिला)
अनुसूचित जनजाति
1. नारायणपुर
2. जशपुरनगर
3. बलरामपुर
4. सुकमा
5. दंतेवाड़ा (महिला)
6. बीजापुर (महिला)
अन्य पिछड़ा वर्ग
1. दल्लीराजहरा
2. तिल्दा-नेवरा
3. बड़े-बचेली
4. लोरमी
5. कटघोरा
6. बेमेतरा
7. कोण्डागांव
8. कवर्धा