छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर, 54 नगरपालिका में 18 महिलाओं के लिए आरक्षित, जानिए अपने निगम में आरक्षण की तस्वीर - MAYOR SEAT RESERVED FOR WOMEN

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. रायपुर महापौर के लिए सामान्य महिला सीट आरक्षित हुई है.

Mayor seat reserved for women
रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 4:11 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में 5 महापौर सीट महिला के लिए आरक्षित रहेगी. रायपुर में सामान्य वर्ग की महिला मेयर का चुनाव लड़ेगी. रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की पहली प्रक्रिया पूरी हुई है.

1.रायपुर- सामान्य महिला
2.बीरगांव-सामान्य महिला
3.दुर्ग- ओबीसी महिला
4.भिलाई-OBC
5.भिलाई चरौदा-OBC
6.बिलासपुर-OBC
7.कोरबा-सामान्य महिला
8.धमतरी-सामान्य
9.रायगढ़ - SC
10.अम्बिकापुर ST
11.रिसाली-SC महिला
12.चिरमिरी- सामान्य
13.जगदलपुर-सामान्य
14. राजनांदगांव -सामान्य

लोगों की इच्छा हुई पूरी :आरक्षण प्रक्रिया के बाद नगर निगम रायपुर की पूर्व नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने खुशी जाहिर की. मीनल ने कहा कि जिस चीज को शिद्दत से चाहो उसे मिलने पूरी प्रकृति और कायनात जुट जाती है.आज भी ऐसा देखने को मिला. मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की जनता की इच्छा थी कि इस बार रायपुर को महिला महापौर मिले. ईश्वर की कृपा से और सभी की दुआओं से जल्द ही रायपुर को एक महिला महापौर मिलेगी. मीनल चौबे ने कहा कि मुझसे ज्यादा लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की महिला महापौर बने और लोगों की दुआओं का असर है.पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया था, मुझे निगम में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व दिया था. मेरे अनुभव का लाभ मुझे मिलेगा. ऐसा मुझे लगता है.बाकी पार्टी संगठन का जो भी निर्णय होगा ,वह मुझे मंजूर है.

रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिलाओं के दुख दर्द को हर कोई नहीं समझ पता है.यदि महिला महापौर बनेगी,तो महिला सशक्त बनेगी, महिलाओं की बहुत सारी समस्याएं है, वह समस्या दूर होगी. मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि आने वाले समय में जीरो परसेंट भ्रष्टाचार के साथ नगर निगम रायपुर में महापौर भारतीय जनता पार्टी का होगा, वह भी एक महिला होगी-मीनल चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष निगम

वहीं छत्तीसगढ़ की 54 नगर पालिकाओं में 18 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई हैं. आईए देखते हैं नगरपालिका की आरक्षण के बाद कैसी बनी है तस्वीर

54 नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए महिला वर्ग सीटें

एससी - 3

एसटी - 2

ओबीसी - 4

सामान्य महिला - 9

54 नगर पालिका में अध्यक्षों का आरक्षण

अनुसूचित जाति

1. अभनपुर

2. मंदिरहसौद

3. बागबाहरा

4. सारंगढ़

5. डोंगरगढ़

6. जांजगीर-नैला (महिला)

7. अकलतरा (महिला)

8. पंडरिया (महिला)

अनुसूचित जनजाति

1. नारायणपुर

2. जशपुरनगर

3. बलरामपुर

4. सुकमा

5. दंतेवाड़ा (महिला)

6. बीजापुर (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

1. दल्लीराजहरा

2. तिल्दा-नेवरा

3. बड़े-बचेली

4. लोरमी

5. कटघोरा

6. बेमेतरा

7. कोण्डागांव

8. कवर्धा

9. अहिवारा

10. मनेन्द्रगढ़ (महिला)

11. गोबरा-नवापारा (महिला)

12. सूरजपुर (महिला)

13. कुम्हारी (महिला)

अनारक्षित / सामान्य

1. शिवपुर-चरचा (महिला)

2. तखतपुर (महिला)

3. किरंदुल (महिला)

4. जामुल (महिला)

5. खैरागढ़ (महिला)

6. बोदरी (महिला)

7. बालोद (महिला)

8. सरायपाली (महिला)

9. बांकी मोंगरा (महिला)

10. सक्ती

11. खरसिया

12. कांकेर

13. चांपा

14. रतनपुर

15. भाटापारा

16. बालौदाबाजार

17. मुंगेली

18. गरियाबंद

19. आरंग

20. महासमुंद

21. गौरेला

22. पेण्ड्रा

23. दीपका

24. सिमगा

25. अमलेश्वर

26. बैकुण्ठपुर

27. रामानुजगंज

आपको बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से साल 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया है. नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी की जा रही है.

निकाय चुनाव से पहले बयानबाजी :निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर हमला भी बोला गया है. चरणदास महंत से लेकर भूपेश बघेल तक चुनाव टालने का आरोप बीजेपी पर लगा चुके हैं. बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह हम फिर से जीत रहे हैं.आपको बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी जानबूझकर निकाय चुनाव को आगे बढ़ा रही है,क्योंकि उसे पता है कि अंजाम क्या होगा.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा
निकाय चुनाव की तैयारी तेज, बीजेपी ने कांकेर और दुर्ग में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की
नगरीय निकाय चुनाव पर सियासत तेज, चुनाव टालने का कांग्रेस ने लगाया आरोप, बीजेपी का पलटवार
Last Updated : Jan 7, 2025, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details