उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में बहे वाहनों को निकालने के लिए चलाया रेस्क्यू अभियान, क्रेन से निकाली गई गाड़ियां - Vehicles washed away in Ganga river - VEHICLES WASHED AWAY IN GANGA RIVER

Haridwar Rescue Operation बीते दिनों हरिद्वार में मानसून का कहर देखने को मिला. हरिद्वार में कई वाहन गंगा में बहते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा गाड़ियों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है और वाहनों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है.

Rescue operation conducted to remove vehicles from Ganga in Haridwar
गाड़ियों को निकालने के लिए चलाया रेस्क्यू अभियान (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 2:35 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 3:23 PM IST

वाहनों को निकालने के लिए चलाया रेस्क्यू अभियान (वीडियो-ईटीवी भारत)

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार को हरिद्वार में सूखी नदी से गंगा में बहकर डूबी दो गाड़ियों को आज गंगनहर से बाहर निकल गया है. पुलिस, जल पुलिस और एनएचएआई की टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में डाम कोठी चैनल के पास से गंग नहर में डूबी देहरादून नंबर की दोनों गाड़ियों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला. वहीं गंगा में बही पांच गाड़ियों को शनिवार शाम ही निकाल लिया गया था, जबकि गंगा के बढ़ते जलस्तर और बारिश के कारण बाकी गाड़ियां गंगा से बाहर नहीं निकली जा सकी, जिसे देखते हुए आज रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा चलाया गया.

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि कुल 8 गाड़ियों के बहने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसमें से सात गाड़ियों को निकाल लिया गया है. जबकि एक गाड़ी अभी तक लापता है, उसको खोजने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैं, लेकिन गंगा के बड़े जलस्तर और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. धमकोटी एरिया में दोनों गाड़ियां फंसी हुई थी, यहां पर गहराई भी बहुत थी, इसी कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई. लेकिन आज दोनों गाड़ियों को निकाल लिया गया है और जो एक गाड़ी लापता है, उसे खोजा जा रहा है.

गौर हो कि बीते दिनों बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां बह गई थी. वाहन स्वामियों ने बताया था कि वो हरिद्वार के खरकड़ी शमशान घाट पर वह अंतिम संस्कार के लिए आए थे और अपने वाहन घाट के पास सूखी नदी में गाड़ियों को खड़ा कर दिया था. अचानक सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया और गाड़ियां बहने लगी. वहीं रेस्क्यू अभियान का आज तीसरा दिन है.

पढ़ें-हरिद्वार में बारिश से हाहाकार, नदी में तिनके की तरह बही गाड़ियां, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आंखों देखी

Last Updated : Jul 1, 2024, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details