राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशुओं को चराने गए ग्रामीण चंबल नदी के टापू पर फंसे, रात 2 बजे SDRF ने किया रेस्क्यू - Heavy Rain - HEAVY RAIN

Surge in water of Chambal River : धौलपुर में पशुओं को चराने गए ग्रामीण चंबल नदी में उफान आने के कारण टापू पर फंस गए. देर रात 2 बजे एसडीआरएफ की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया.

टापू पर फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू
टापू पर फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 7:01 AM IST

चंबल नदी के टापू पर फंसे ग्रामीण (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : आसमान से बरस रही आफत ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बुधवार देर रात को बिछिया गांव से आगे डावाई की खार गांव के नजदीक पशुओं को चराने गए 8 बच्चों समेत 13 ग्रामीण चंबल में आए उफान की वजह से टापू पर फंस गए. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई. प्रशासन ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ सेल्फ डिफेंस से सभी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि बुधवार देर शाम को थाना इलाके के डावई की खार गांव के पास जंगल में कुछ ग्रामीण और बच्चे पशुओं को चराने गए थे. अचानक चंबल नदी में उफान आने की वजह से 8 बच्चे समेत 13 लोग चंबल के टापू पर फंस गए. घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरणा के निर्देशन में मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. देर रात 2 बजे एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन को सफल अंजाम दिया है. टापू पर फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

पढ़ें.नदी की रपट पर तेज लहरों के बीच फंसा लोडिंग टेंपो, बाल-बाल बचा चालक - Tempo stuck in Flooded River

इनको बचाया गया :30 वर्षीय राम रतन पुत्र मोतीलाल, 12 वर्षीय प्रिंस पुत्र नरेश, 10 वर्षीय पियूष पुत्र देवेंद्र, 10 वर्षीय मोना पुत्र गोपाल, 8 वर्षीय कान्हा पुत्र गब्बर सिंह, 15 वर्षीय सोनू पुत्र श्रीपति, 40 वर्षीय नैंसी पुत्र अशोक, 24 वर्षीय सुनील पुत्र बेनीराम, 65 वर्षीय मांझा पुत्र मोतीराम, 10 वर्षीय रितिका पुत्री रिंकू, 15 वर्षीय अनिल पुत्र गुड्डू, 30 वर्षीय देवेंद्र पुत्र सुंदर और 8 वर्षीय रौनक पुत्री अशोक को सकुशल बचा लिया गया है.

Last Updated : Sep 12, 2024, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details