गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र और पड़ोसी जिले एमसीबी में आतंक मचाने वाले भालू को आखिर पिजरे में कैद कर लिया गया. बिलासपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. टीम ने दो घण्टे के रेस्क्यू में भालू को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में बन्द कर दिया. उसके बाद भालू को बिलासपुर के कानन पेंडारी ले गए. यहां उसके स्वास्थ्य पर नजर रखने की बात कही जा रही है. फिलहाल भालू के शरीर पर कई गहरे जख्म भी देखे गए हैं.
टीन ने किया भालू का रेस्क्यू:जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से मरवाही वन मंडल में दो लोगों को और पड़ोसी जिले एमसीबी में एक व्यक्ति को भालू ने मौत के घाट उतार दिया. भालू का बिलासपुर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है. मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया, डोंगराटोला के बीच स्थित खुद्दी टोला के जंगल से भालू का सफल रेस्क्यू किया गया.