छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

मरवाही का भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट - bear Rescue in GPM

जीपीएम में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले भालू का रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू के बाद टीम ने भालू को बिलासपुर कानन पेंडारी भेजा है. फिलहाल भालू के हेल्थ पर निगरानी रखी जा रही है.

bear Rescue in GPM
भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, (ETV Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र और पड़ोसी जिले एमसीबी में आतंक मचाने वाले भालू को आखिर पिजरे में कैद कर लिया गया. बिलासपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. टीम ने दो घण्टे के रेस्क्यू में भालू को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में बन्द कर दिया. उसके बाद भालू को बिलासपुर के कानन पेंडारी ले गए. यहां उसके स्वास्थ्य पर नजर रखने की बात कही जा रही है. फिलहाल भालू के शरीर पर कई गहरे जख्म भी देखे गए हैं.

टीन ने किया भालू का रेस्क्यू:जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से मरवाही वन मंडल में दो लोगों को और पड़ोसी जिले एमसीबी में एक व्यक्ति को भालू ने मौत के घाट उतार दिया. भालू का बिलासपुर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है. मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया, डोंगराटोला के बीच स्थित खुद्दी टोला के जंगल से भालू का सफल रेस्क्यू किया गया.

जीपीएम में भालू पिंजरे में कैद (ETV Bharat)

टीम ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत से भालू का रेस्क्यू किया. बेहोशी वाले इंजेक्शन से शूट करके भालू को बेहोश किया गया. भालू को पिंजरे में बंद कर कानन पेंडारी लाया गया. फिलहाल उसके शरीर में कई जख्म के निशान हैं.-रौनक गोयल, डीएफओ, मरवाही वन मंडल

विशेष निगरानी में रखा गया भालू: बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बिलासपुर से मरवाही पहुंची रेस्क्यू टीम और वन विभाग की टीम की मेहनत रंग लाई है. भालू के पकड़ने जाने से आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली है. भालू की हरकतों को कानन पेंडारी में मॉनिटर किया जाएगा.

भालू हुआ भयंकर रहिए घर के अंदर, गौरेला में बीयर अटैक में गई दो लोगों की जान - Bear Attack in Gaurela
रिसोर्ट में घुसा भूखा भालू, किचन का दरवाजा तोड़कर चट कर गया सारा खाना - Bear entered Nathiyanwa Resort
गौरेला के कोरजा गांव में घुसा भालू, मचा हड़कंप - Bear in Gaurela
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details